Gujarat Bus Accident: गुजरात के डांग जिले में आज (2 फरवरी 2025) सुबह 4 बजे एक भीषण सड़क हादसा हुआ। महाकुंभ मेले से श्रद्धालुओं को लेकर जा रही एक निजी बस 200 फीट गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 15 लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह हादसा सापुतारा हिल स्टेशन के पास नासिक-सूरत हाइवे पर हुआ। बताया जा रहा है कि बस का ड्राइवर वाहन का नियंत्रण खो बैठा, जिसके बाद बस घाटी के बैरियर तोड़कर खाई में जा गिरी। हादसा इतना भयानक था कि बस के दो टुकड़े हो गए और वाहन के परखच्चे उड़ गए।
Gujarat Bus Accident: श्रद्धालु महाकुंभ से लौट रहे थे
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, बस में सवार श्रद्धालु महाराष्ट्र के त्र्यंबकेश्वर से गुजरात के द्वारका दर्शन के लिए जा रहे थे। ये श्रद्धालु प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ मेले से लौट रहे थे। मृतकों में से अधिकतर मध्य प्रदेश के निवासी बताए जा रहे हैं।
Gujarat Bus Accident: राहत और बचाव कार्य
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और एनडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंच गईं। घायलों को आहवा के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया कि हादसे के सही कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है।
VIDEO | Gujarat: A bus fell into a deep valley in Dang district, leaving several injured. Deputy SP Sunil Patil says, “Some passengers have been rescued and are undergoing treatment… At around 4:30 am today, a luxury bus coming from Maharashtra overturned near Saputara – a hill… pic.twitter.com/eQNlxgV0Je
— Press Trust of India (@PTI_News) February 2, 2025
डांग जिले के पुलिस अधीक्षक एस.के. सिंह ने बताया कि हादसा सापुतारा घाटी के पास हुआ है। उन्होंने कहा कि बस का ड्राइवर वाहन को संभाल नहीं पाया, जिसके कारण यह दुर्घटना हुई। उन्होंने यह भी बताया कि घायलों का इलाज जारी है और मृतकों के परिजनों को सूचित किया जा रहा है।
- Himachal को केंद्रीय बजट से झटका: कृषि, बागवानी, उद्योग और रोजगार पर ध्यान नहीं, विकास की राह में फिर बाधाएं..!
- Union Budget 2025: ज्वेलरी पर कस्टम ड्यूटी में कटौती, गहनों के दाम होंगे कम!Share Market:
- बजट के दिन सपाट बंद हुआ शेयर बाजार, निवेशकों के ₹27,000 करोड़ डूबे..!
- Agriculture Stocks:बजट 2025 में कृषि क्षेत्र को मिला बड़ा बढ़ावा, एग्रीकल्चर स्टॉक्स में दिखी हरियाली


