Salman Khan ने IPL ओपनिंग इवेंट छोड़ा, TB जागरूकता मैच को दिया समर्थन

Photo of author

Tek Raj


Salman Khan ने IPL ओपनिंग इवेंट छोड़ा, TB जागरूकता मैच को दिया समर्थन

Salman Khan Left IPL Opening Event: सलमान खान सिर्फ एक सुपरस्टार ही नहीं, बल्कि देश के सबसे दरियादिल और सामाजिक रूप से ज़िम्मेदार सितारों में से एक हैं। हाल ही में उन्होंने एक बड़ा फैसला लिया—IPL ओपनिंग सेरेमनी की चमक-धमक से दूर रहकर एक अहम मुहिम का हिस्सा बनने का। सलमान ने टीबी (ट्यूबरकुलोसिस) के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए इस इवेंट को छोड़कर एक नेक पहल का समर्थन किया।

सलमान खान के एक फैन द्वारा शेयर किया गया वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

kips600 /></a></div><p>सलमान खान सिर्फ बड़े पर्दे पर ही नहीं, बल्कि असल जिंदगी में भी लोगों के लिए मसीहा से कम नहीं हैं। बीइंग ह्यूमन के जरिए जरूरतमंदों की मदद से लेकर हर सामाजिक पहल में आगे रहने वाले सलमान ने हमेशा इंसानियत को पहली तरजीह दी है। अब जब उन्होंने टीबी जागरूकता मैच को सपोर्ट किया, तो ये एक बार फिर साबित हो गया कि उनके लिए लोगों की भलाई किसी भी ग्लैमर या इवेंट से ज्यादा जरूरी है।</p><p>सलमान खान सिर्फ बड़े पर्दे के ही नहीं, बल्कि असली जिंदगी के भी हीरो हैं। हाल ही में उन्होंने जरूरतमंदों के लिए आई कैंप का आयोजन कराया, जहां हजारों लोगों को फ्री आई चेकअप और इलाज की सुविधा दी गई। ये सिर्फ एक उदाहरण है कि वो समाज के लिए कितना कुछ करते हैं, बिना किसी शोर-शराबे के।</p><p>सलमान खान सिर्फ फिल्मों में ही नहीं, बल्कि असली जिंदगी में भी सिकंदर हैं। उनकी निस्वार्थ मदद और दरियादिली ही उन्हें एक सच्चा हीरो बनाती है। टीबी अवेयरनेस को सपोर्ट करने का उनका फैसला ये साबित करता है कि वो सिर्फ एंटरटेनमेंट ही नहीं, बल्कि समाज की भलाई के लिए भी पूरी शिद्दत से काम करते हैं।</p><p>सलमान खान ईद 2025 पर बड़े पर्दे पर धमाकेदार वापसी के लिए तैयार हैं! उनकी आने वाली एक्शन स्पेक्टेकल फिल्म ‘सिकंदर’ 30 मार्च 2025 को रिलीज हो रही है। इस फिल्म में उनके साथ रश्मिका मंदाना नजर आएंगी। इसे ए. आर. मुरुगादॉस ने डायरेक्ट किया है और साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है।</p><ul><li><em><a href=Ziddi Girls: अमेजन प्राइम वीडियो की नई सीरीज़ ‘ज़िद्दी गर्ल्स’ का प्रोमो हुआ रिलीजक्या
  • Netflix ने उर्वशी रौतेला के सीन्स को ‘डाकू महाराज’ से हटा दिया? जानें पूरा मामला
  • Tiffin Service: घर से टिफ़िन सर्विस बिज़नेस शुरू कर करे कमाई..!
  • Mohammed Shami ODI वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी में पंजा खोलने वाले इकलौते भारतीय गेंदबाज बने
  • Ekta Kapoor पर साधा जा रहा निशाना ! क्या “द साबरमती रिपोर्ट” की रिलीज को रोकने की जा रही साजिश?
  • Upcoming Movies 2025: 2025 में देखने के लिए 5 सबसे प्रत्याशित बॉलीवुड फिल्में!
  • Top Female Producers: Ekta R Kapoor से लेकर शोंडा राइम्स तक: ये 5 एमी विजेता महिला निर्माता बदल रही हैं वैश्विक सिनेमा का चेहरा!Salman Khan first painting Unity 1:
  • Salman Khan की पहली पेंटिंग “यूनिटी 1” आर्टफी पर की जाएगी सेल, लॉन्च डेट की हुई घोषित!
  • Tek Raj

    संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

    Join WhatsApp

    Join Now

    Latest Stories

    Popup Ad Example