IFFSA Toronto 2024: शबाना आजमी, (Shabana Azmi) जो भारत की एक दिग्गज अभिनेत्री हैं, वह अपने फिल्मी करियर के 50 साल का जश्न मना रही हैं। उनके उल्लेखनीय करियर को सलाम करते हुए, इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ साउथ एशिया (IFFSA) टोरंटो 2024 (IFFSA Toronto 2024) उन्हें अपने 13वें एडिशन के दौरान ट्रिब्यूट देने वाला है। बता दें कि यह सम्मान उनके सिनेमा के लिए दिए गए असाधारण योगदान का जश्न मना रहा है।
