Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Blaupunkt का नया Gaming Soundbar भारत में लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत

[ad_1]

Blaupunkt Gaming Soundbar in India: जर्मन उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स दिग्गज ब्लौपंक्ट ने अपना नया गेमिंग साउंडबार भारत में लॉन्च कर दिया है। 13 मार्च, सोमवार को ब्लौपंक्ट ने एसबीए25 को भारतीय बाजार में उतार दिया है जिसकी कीमत 2000 रुपये से कम है। आइए ब्लौपंक्ट एसबीए25 गेमिंग साउंडबार के बारे में जानते हैं।

Blaupunkt SP25 Launch Price in India

भारत में ब्लौपंक्ट एसबीए25 गेमिंग साउंडबार की कीमत 1,899 रुपये है। इसका सिंगल कलर ऑप्शन काला रंग उपलब्ध है। आप इसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए खरीद सकेंगे। कंपनी की आधिकारिक साइट से आप इसे खरीद सकते हैं।

Blaupunkt SP25 Specifications and Features

एसबीए25 गेमिंग साउंडबार के खासियत की अगर बात करें तो इसे लेकर दावा किया गया है कि ये 25 वाट का है। इसमें गेमर्स के लिए थम्पिंग बेस के साथ क्रिस्प ऑडियो का पावर-पैक पैकेज दिया गया है। ये डुअल पैसिव रेडिएटर्स द्वारा निर्मित डीप बेस, प्रिस्टिन हाई और मिड फ्रिक्वेंसी के सपोर्ट के साथ आता है।

इसे भी पढ़ें:  वैष्णो देवी में नहीं होगी कॉलिंग-डेटा यूज करने में दिक्कत!

बैटरी की बात करें तो साउंडबार टर्बोवॉल्ट चार्जिंग के साथ 2000 एमएएच की बड़ी बैटरी में आता है। ये यूजर को घंटों का प्लेटाइम प्रदान करता है। साउंडबार पर स्पीकर प्लेयर्स की तरफ स्थित होते हैं, जोकि इस्तेमाल के दौरान सपोर्ट करते हैं। इसके लिए साउंड और कंटेंट क्वालिटी का अनुभव बेहतरीन क्वालिटी का मिलता है।

अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें ब्लूटूथ का लेटेस्ट वर्जन का सपोर्ट मिलता है। इसमें ऑक्स इन, ब्लूटूथ, एफएम,  टीडब्ल्यू और यूएसबी इन के साथ आता है।

[ad_2]

Source link

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment