Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

महिला वर्ग की हितकारी नहीं भाजपा सरकार :- राजीव राणा

हमीरपुर|
हमीरपुर विधानसभा की ग्राम पंचायत पाण्डवीं में आयोजित “कार्यकर्त्ता जन सम्पर्क अभियान” बैठक में बतौर मुख्यतिथि प्रदेश कांग्रेस सचिव राजीव राणा ने शिरकत की। राणा ने कहा कि प्रदेश की मौजूदा भाजपा सरकार महिला वर्ग के हित में नहीं है।

भाजपा का महिला सशक्तिकरण का नारा जमीनी स्तर पर फेल है। राजीव राणा तीखे व्यंग्य में कहा कि केंद्र और प्रदेश में भाजपा की सरकार फिर भी महिलाओं के हित को दरकिनार किया गया। वहीं आम जनता का आर्थिक शोषण भी हुआ, आज जहाँ रोजमर्रा के खाद्य पदार्थ महंगे हुये उन पर टेक्स लगाना उससे भी बड़ा दुर्भाग्य है।

इसे भी पढ़ें:  Hamirpur News: रास्ते के लिए युवक पर तेजधार हथियार से हमला

आज मनरेगा में कार्य कर रहे मज़दूरों को प्रदेश की सरकार ने कल्याण बोर्ड में दी जाने वाली सुविधाओं से बिल्कुल वंचित कर दिया है। राणा ने कहा कि कांग्रेस की सरकार मे असंगठित क्षेत्र के मज़दूरों के लिए बेहतरीन योजनाओं को लाने का प्रयास किया जायेगा।

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment