Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

हमीरपुर के नादौन में आगजनी में चार भाईयों का आशियाना जलकर हुआ राख

बद्दी में चालक की जल्दबाजी से पेट्रोल पंप में भड़की आग

हमीरपुर |
हमीरपुर जिले के नादौन उपमंडल के धनेटा क्षेत्र के मनसाई गांव में आगजनी की घटना सामने आई है। जहाँ 4 भाइयों का स्लेटपोश मकान जल कर राख हो गया है। आग लगने का कारण बिजली का शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। बता दें कि चारों भाइयों के सिर से छत छिन गई है। इनके पास रहने के लिए और कोई मकान नहीं है। प्रशासन ने पंचायत को अस्थायी व्यवस्था किए जाने के निर्देश दिए हैं।

आगजनी की सूचना मिलते ही पुलिस व फायर ब्रिगेड हमीरपुर की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक मकान जल चुका था। सुभाष चंद, अर्जुन कुमार, सुरेंद्र व संजू पुत्र प्रीतम चंद ने बताया कि आग से उनका करीब 5 लाख का नुकसान हुआ है।

इसे भी पढ़ें:  Jobs in Hamirpur: केंद्रीय विद्यालय नादौन में पीजीटी के साक्षात्कार 21 को

स्थानीय लोगों ने सरकार व प्रशासन से पीड़ित परिवारों को उचित मुआवजा दिए जाने का आग्रह किया है। एसडीएम अपराजिता चंदेल ने बताया कि पीड़ितों को 20 हजार रुपए फौरी सहायता उपलब्ध करवा दी गई है। रिपोर्ट आने पर नियमानुसार सहायता दी जाएगी

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment