Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

हमीरपुर तकनीकी विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा प्रक्रिया शुरू : आवेदन 23 अप्रैल तक, परीक्षा 14 मई को होगी

हमीरपुर तकनीकी विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा प्रक्रिया शुरू : आवेदन 23 अप्रैल तक, परीक्षा 14 मई को होगी

हमीरपुर|
हिमाचल प्रदेश टेक्निकल यूनिवर्सिटी हमीरपुर ने हिमाचल प्रदेश कॉमन एंट्रेंस टेस्ट-2023 (एचपीसीईटी) के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। योग्य छात्र 23 अप्रैल तक प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा 14 मई को आयोजित की जाएगी। तकनीकी विश्वविद्यालय बी-टेक, बी-फार्मेसी, एमसीए, एमबीए, एमबीए (पर्यटन) में प्रवेश के लिए कॉमन एंट्रेंस टेस्ट आयोजित करता है।

परीक्षा सुबह और शाम दोनों सत्र में होगी।

बी-टेक, बी-फार्मेसी और एमसीए की प्रवेश परीक्षा सुबह के सत्र में होगी, जबकि एमबीए, एमबीए (पर्यटन) की परीक्षा शाम के सत्र में होगी।

विवि के डीन एकेडमिक प्रो. जयदेव ने बताया कि आगामी शैक्षणिक सत्र में प्रवेश के लिए पूर्व की भांति एचपीसीईटी का आयोजन किया जाएगा। जिसके आधार पर ही छात्र-छात्राओं को हीविश्वविद्यालय एवं संबंधित शिक्षण संस्थानों में प्रवेश हेतु पात्र माना जायेगा।

इसे भी पढ़ें:  भाजपा का जहाज अब हिचकोले खा रहा :- राजेंद्र राणा

आप वेबसाइट पर प्रॉस्पेक्टस देख सकते हैं

प्रवेश परीक्षा के लिए अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर सूचना विवरणिका देख सकते हैं, जिसमें प्रवेश परीक्षा से संबंधित विवरण विस्तार से बताया गया है। प्रवेश परीक्षा के लिए प्रदेश के चंबा, धर्मशाला, पालमपुर, मंडी, कुल्लू, बिलासपुर, हमीरपुर, ऊना, सोलन, शिमला, सिरमौर जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे।

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment