Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

हमीरपुर में दीवार फांद कर कोर्ट परिसर से फरार हो गया चोरी का आरोपी, दो घंटे बाद नाकेबंदी कर दबोचा

हमीरपुर में दीवार फांद कर कोर्ट परिसर से फरार हो गया चोरी का आरोपी

हमीरपुर।
हमीरपुर की अदालत में चोरी के मामले में पेश करने लाया गया आरोपी दीवार फांद कर फरार हो गया है। जानकारी के मुताबिक विशाल उर्फ सरदारों निवासी पक्का भरो के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया था। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर दिया था। अदालत ने आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने के आदेश दिए थे, लेकिन आरोपी पानी पीने के बहाने कोर्ट परिसर की दीवार को फांद कर भाग गया।

मामला सामने आने के बाद हमीरपुर पुलिस की टीम ने जिला की सीमाओं पर नाकेबंदी कर दी है।
जानकारी के अनुसार आरोपी के खिलाफ साल 2018 में चोरी का एक मुकदमा दर्ज किया गया था । सदर थाना में यह मुकदमा दर्ज था। मामले में गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया था। शुक्रवार दोपहर बाद जैसे आरोपी को अदालत में पेश किया गया। वह कोर्ट परिसर से बाहर निकलने से पूर्व ही पानी पीने के बहाने वाटर कूलर की तरफ गया और यहां से दीवार फांद कर भाग गया। आरोपी को अदालत में पेश करने के लिए सदर थाना हमीरपुर के दो कर्मचारी पहुंचे थे। इसमें एक पुलिस कर्मचारी, जबकि एक होमगार्ड जवान शामिल थे।

इसे भी पढ़ें:  Prisoner Suicide in Hamirpur: हमीरपुर जेल में विचाराधीन कैदी ने लगाया फंदा, गुस्साए परिजनों ने किया घेराव

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हमीरपुर अशोक वर्मा ने बताया कि आरोपी विशाल के खिलाफ 2018 में चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया था। आरोपी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी था और उसे शुक्रवार को अदालत में पेश किया गया। उन्होंने कहा कि पानी पीने के लिए यह वाटर कूलर की तरफ गया और यहां से भाग गया।

दो घंटे बाद नाकेबंदी कर दबोचा
इस घटना के होते ही चारों तरफ पुलिस में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया था। पुलिस महकमे ने चारों तरफ पुलिस की टीमें तैनात कर दी थी। लगभग 2 घंटे की मशक्कत के बाद उसे चौकी जंबाला में फिर से पुलिस पकड़ने में कामयाब हो गई।

इसे भी पढ़ें:  Hamirpur News: भोटा चैरिटेबल अस्पताल बंद करने के विरोध में लोगों का प्रदर्शन, जमकर की नारेबाजी
YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment