Hamirpur News: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने बड़सर विधानसभा क्षेत्र के एक दिवसीय दौरे में तीखे तेवर दिखाए। उन्होंने बिना नाम लिए बड़सर के बीजेपी विधायक पर निशाना साधा और आपदा राहत के मुद्दे पर बीजेपी के सातों सांसदों को भी आड़े हाथों लिया। बड़सर के मिनी सचिवालय में जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम ने 2024 के उपचुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया।
उन्होंने कहा, “इस उपचुनाव में बड़सर में शराफत हार गई और बेईमानी की जीत हुई। हमारी सरकार को गिराने की साजिश में हमीरपुर जिले के दो विधायक भी शामिल थे। मुझे कभी नहीं लगा था कि बड़सर का विधायक इसमें हिस्सा लेगा।” सीएम सुक्खू ने कहा कि 2024 के उपचुनाव में बड़सर के लोगों ने भावनाओं में बहकर गलत फैसला लिया।
उन्होंने चेतावनी दी कि ऐसी गलतियों की कीमत भारी होती है। उन्होंने 2017 के विधानसभा चुनाव का जिक्र करते हुए कहा, “सुजानपुर के लोगों ने उस वक्त बीजेपी के घोषित मुख्यमंत्री उम्मीदवार प्रेम कुमार धूमल को हराकर गलती की थी। उसी तरह 2024 में बड़सर के लोगों ने भी गलती दोहराई। उस समय हमीरपुर जिला मुख्यमंत्री दे रहा था, लेकिन बीजेपी सरकार बनने के बाद जिले को एक भी मंत्री नहीं मिला। नतीजा, हमीरपुर में विकास की रफ्तार रुक गई।”
मुख्यमंत्री ने जोर देकर कहा कि उनकी सरकार ने हमीरपुर में विकास को फिर से रफ्तार दी है। उन्होंने बड़सर के लोगों से अपील की, “आपके जिले से मैं आपका मुख्यमंत्री हूं। मेरे साथ चलिए, मैं बड़सर को अपना घर मानता हूं। यहां का विकास रोकना मेरी मंशा में नहीं है।” सुक्खू ने वादा किया कि उनकी सरकार बड़सर और हमीरपुर के विकास के लिए हर संभव कदम उठाएगी।
सीएम ने बीजेपी पर आपदा राहत के मुद्दे पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बीजेपी के सातों सांसदों ने आपदा के समय हिमाचल की मदद के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया। मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि हिमाचल से भाजपा के सात सांसद हैं, एक तो कांग्रेस से चोरी किये हुए हैं। मैं उनसे अनुरोध करता हूं कि प्रधानमंत्री जी ने कांगड़ा में जो 1500 करोड़ रुपये आपदा राहत पैकेज की घोषणा की है, उसे लेकर आएं। हमारी सरकार भाजपा सांसदों के साथ भी प्रधानमंत्री के पास आपदा राहत की राशि लाने के लिए जाने को तैयार है।
सीएम सुक्खू ने कहा कि कांग्रेस सरकार हिमाचल के हर आपदा प्रभावित परिवार को घर बनाने के लिए 7 लाख रुपये का पैकेज देगी। पूरे प्रदेश में राज्य सरकार आपदा राहत पैकेज लागू करेगी। मुख्यमंत्री ने पूर्व भाजपा सरकार को औद्योगिक प्लॉटों के आवंटन पर भी घेरा।सुक्खू ने बड़सर की जनता से एकजुट होकर विकास के लिए साथ देने को कहा। उन्होंने जोर देकर कहा, “हमीरपुर और बड़सर का विकास मेरी पहली प्राथमिकता है। आप मेरा साथ दें, ताकि हम इस क्षेत्र को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएं।”












