Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

अमजद ए सईद बने हिमाचल हाईकोर्ट के 27वें मुख्य न्यायाधीश, राज्यपाल ने दिलाई शपथ

अमजद ए सईद बने हिमाचल हाईकोर्ट के 27वें मुख्य न्यायाधीश, राज्यपाल ने दिलाई शपथ

शिमला|
बॉम्बे हाईकोर्ट के जस्टिस अमजद ए सईद ने वीरवार को हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के 27वें मुख्य न्यायाधीश का पदभार संभाल लिया। राजभवन शिमला में सुबह 9:30 बजे राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इसके बाद उन्हें हाईकोर्ट परिसर में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। हाईकोर्ट में ही फूल कोर्ट वेलकम एड्रेस का आयोजन भी किया गया।

बता दें कि केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की सिफारिश पर अमल करते हुए इन्हें हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश के रूप में नियुक्ति संबंधी अधिसूचना 19 जून को जारी की थी। वीरवार को हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के 27वें मुख्य न्यायाधीश का पदभार संभाल लिया।

इसे भी पढ़ें:  Himachal News: फिल्म अभिनेता नाना पाटेकर, राजपाल यादव ने की मुख्यमंत्री से भेंट

मीडिया से बातचीत के दौरान मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि वे पांच साल पुराने मामलों को जल्द निपटाने की कोशिश करेंगे। वहीं कर्मचारियों से जुड़े मामलों पर कहा कि जो भी बेहतर होगा वह किया जाएगा। खर्च न कर पाने में सक्षम लोगों को विधिक सहायता प्रदान की जा रही है। लोगों को कानून के प्रति जागरूक किया जाएगा। मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि हिमाचल बहुत ही सुंदर प्रदेश है।

21 जनवरी 1961 को जन्मे अमजद ए सईद ने वर्ष 1984 में बॉम्बे यूनिवर्सिटी से कानून में स्नातक की उपाधि प्राप्त की। वह बॉम्बे हाईकोर्ट में सहायक सरकारी वकील भी रहे। 25 मई को निवर्तमान मुख्य न्यायाधीश मोहम्मद रफीक 62 वर्ष की आयु पूरी होने पर सेवानिवृत्त हुए थे। उसके बाद जस्टिस सबीना को हाईकोर्ट का कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया था।

इसे भी पढ़ें:  विधानसभा सत्र के बीच सीएम सुक्खू दिल्ली रवाना, मंत्रिमंडल विस्तार के लिए हाई कमान से करेंगे चर्चा
YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल