Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

पहली बार कुल्लू दशहरा महोत्सव की रथयात्रा के साक्षी बनेंगे पीएम

पीएम की रैली कवर करने के लिए पत्रकारों से मांग लिए चरित्र प्रमाणपत्र, किरकिरी होने पर वापस लिए आदेश

शिमला|
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार दोपहर बाद कुल्लू में भगवान रघुनाथ जी के दर्शन करेंगे। वह अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव के शुभारंभ पर निकलने वाली भगवान रघुनाथ की रथयात्रा में शामिल होंगे। उत्सव में भाग लेने वाले 300 से अधिक देवी-देवताओं का आशीर्वाद लेंगे। प्रधानमंत्री बुधवार को ढाई बजे हेलीकाप्टर से भुंतर हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे। यहां 250 बजंतरी पारंपरिक वाद्ययंत्रों की धुनों से उनका स्वागत करेंगे।

इसके बाद उनका काफिला 12 से 15 मिनट में रथ मैदान के साथ बने अटल सदन के पास पहुंचेगा। यहां मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर उनका स्वागत करेंगे। प्रधानमंत्री को राम दरबार भेंट करेंगे। राम दरबार प्रतिमा दो फीट ऊंची और 18 इंच चौड़ी है जिसका भार करीब पांच किलोग्राम है।

इसे भी पढ़ें:  सीमेंट प्लांट बंद करने के विरोध में ट्रक ऑपरेटरों ने किया 12 किलीमीटर का पैदल मार्च

प्रधानमंत्री करीब सवा दो घंटे कुल्लू में रुकने के बाद शाम पांच बजे भुंतर से दिल्ली के लिए रवाना होंगे। राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर सात दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव का शुभारंभ करेंगे। कोविड-19 से उभरने के दो साल बाद दशहरा उत्सव का आयोजन पूरी उमंग व उत्साह के साथ हो रहा है।

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment