Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

पूर्व सीएम शांता बोले-सरकार बहुत अच्छे तरीके से कर रही आपदा का मुकाबला

पूर्व CM शांता कुमार Himachal News Himachal Politics: HP NEWS

पालमपुर|
हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश से हुई भयंकर तबाही से निपटने के लिए बेहतरीन कार्य कर रही सुक्खू सरकार की पूर्व सीएम शांता कुमार ने खुलकर तारीफ की है। शांता ने कहा है कि सरकार अच्छे तरीके से आपदा का मुकाबला कर रही है। बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब पूर्व सीएम शांता कुमार ने सुक्खू सरकार या सीएम सुखविंदर सिंह की कार्यप्रणाली की प्रशंसा की है। शांता इससे पहले सानन पावर प्रोजेक्ट, वित्तीय संसाधन बढ़ाने, चंडीगढ़ में अपना हिस्सा लेने, प्रदेश का पावर शेयर बढ़ाने के सुक्खू सरकार के प्रयासों का समर्थन कर चुके हैं

इसे भी पढ़ें:  वीरभद्र सिंह की अस्थियां हरिद्वार में गंगा में प्रवाहित

अपने सोशल मीडिया पर हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री शांता कुमार ने लिखा की “हिमाचल प्रदेश में बरसात की आपदा अभूतपूर्व तरीके से सब जगह बर्बादी कर रही है। आज की अखबार पढ़ कर मन बहुत व्यथित हुआ। कितने ही लोग दुर्घटनाओं में मारे गये। परिवार के परिवार मलवे में दब गये। इस अभूतपूर्व आपदा में मैं सब दुखी परिवारों से संवेदना प्रकट करता हूं और सभी हिमाचल वासियों से प्रार्थना करूंगा कि सरकार की अधिक से अधिक आर्थिक सहायता करें।

उन्होंने कहा लगातार वर्षा के कारण सड़कें और पहाड़ भुरभुर हो गये है इसलिए सभी लोग बहुत अधिक सावधानी से चलें। बिना जरूरत घर से कोई न निकले। उन्होंने सरकार और विपक्ष से विशेष निवेदन किया है कि इस मौके पर सरकार विपक्ष से सहयोग ले और पूरा विपक्ष सरकार की मदद करें।

इसे भी पढ़ें:  चंडीगढ़ में हिमाचल की हिस्सेदारी का जयराम ठाकुर ने किया समर्थन, कांग्रेस सरकार को भी घेरा

शांता ने कहा कि सरकार बहुत अच्छे तरीके से आपदा का मुकाबला कर रही है। जिस तरीके से हजारों पर्यटकों को कठिन इलाके से निकला गया है मैं उसके लिए भी सरकार को बहुत बधाई देता हूँ।
उन्होंने कहा मेरी इच्छा है कि ऐसा लगे कि प्रदेश में न कोई पक्ष है न कोई विपक्ष है। पूरा प्रदेश एक जुट होकर इस आपदा का मुकाबला कर रहा है।”

उल्लेखनीय है कि बीते जुलाई माह में हिमाचल में आई प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने जिस तरह से खुद ग्राउंड जीरो पर मोर्चा संभाला और कुल्लू, मनाली और चंद्रताल में फंसे 70 हजार पर्यटकों, 15 हजार वाहनों को सकुशल निकाला व बिजली-पानी की आपूर्ति बहाल कराई, मुख्य सड़कों को खुलवाया, उसकी सराहना प्रदेश ही नहीं पूरे देश में लोग कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें:  ऊना में पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट मामले की जांच के लिए SIT गठित
YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल