Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

मनाली से लापता हुई पंजाब रोडवेज की बस ब्यास दरिया में डूबी मिली

मनाली से लापता हुई PRTC की बस ब्यास दरिया में डूबी मिली

प्रजासत्ता।
मनाली से लापता हुई पंजाब रोडवेज की बस को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि बस मनाली में ब्यास नदी में डूबी हुई मिली है। यह भी बताया जा रहा है कि बस ड्राइवर का शव भी बरामद कर लिया गया है जबकि कंडक्टर लापता है।

जानकारी के अनुसार पंजाब रोडवेज की यह बस रविवार को चंडीगढ़ डिपो से मनाली के लिए रवाना हुई थी। रास्ते में बारिश के कारण बस मनाली से लापता हो गई। अब ब्यास दरिया का जलस्तर कम होने के बाद एक जलमग्न बस देखी गई है। फिलहाल पुलिस और प्रशासन ने शव को कब्जे में ले लिया है। बस की पुष्टि पंजाब रोडवेज के प्रधान चानन सिंह ने की है, उनका कहना है कि लापता बस ब्यास दरिया में डूबी हुई मिली है, जिसमें ड्राइवर का शव भी बरामद हो गया है, जबकि कंडक्टर अभी भी लापता है। उसकी तलाश अभी भी जारी है।

इसे भी पढ़ें:  Himachal Politics: जयराम ठाकुर का आरोप- कांग्रेस सरकार की भ्रष्ट नीतियों कारण हो रहा हिमाचल से उद्योगों का पलायन

उल्लेखनीय गई कि नौ जुलाई रविवार के दिन दोपहर दो बजकर चालीस मिनट पर यह बस चंडीगढ़ से मनाली के लिए निकली थी लेकिन चार दिन बीत जाने के बावजूद बस जब डिपो वापस नहीं पहुंची तो बस की तलाश शुरू हुई। बस के स्टाफ से संपर्क साधना चाहा तो उनका फोन स्विच ऑफ आ रहा था। हालांकि बस में इन दोनों के अलावा सवारियों को लेकर अभी सस्पेंस बरकरार है।

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल