Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

राजधानी शिमला और कांगड़ा में महसूस किए गए भूकंप के झटके

भूकंप के झटके

शिमला|
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला सहित कांगड़ा में वीरवार को भूकंप के झटके लोगों ने महसूस किए। शिमला में दोपहर 2.55 मिनट पर भूंकप के झटके महसूस किए गए। रिक्‍टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 2.5 मापी गई। वहीं, शाम 6.04 मिनट पर कांगड़ा जिले में भूकंप के झटके महसूस किया गया। कांगड़ा में भूंकप की तीव्रता रिक्ट स्केल पर 2.7 मापी गई। हालांकि दोनों ही जगाहों से अभी तक भूकंप से किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने कहा कि शिमला और कांगड़ा में गुरुवार को भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए हैं। उन्होंने कहा कि भूकंप ज्यादा तीव्रता वाली नहीं था और कहीं से कोई नुक्सान की सूचना नहीं है। इससे पहले भी प्रदेश के किन्नौर चम्बा में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।

इसे भी पढ़ें:  Una Gun Culture: डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री का अल्टीमेटम “जो अमन भंग करे, उसे रगड़ो और अंदर डालो”
YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल