Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

रोजी रोटी के लिए पांच प्रवासियों का पैदल सफर बन गया जिंदगी का आखिरी सफर

रोजी रोटी के लिए पांच प्रवासियों का पैदल सफर बन गया जिंदगी का आखिरी सफर

कसौली|
सोलन जिला के धर्मपुर में नेशनल हाईवे पांच पर मंगवार सुबह हुए एक दर्दनाक हादसे में पांच प्रवासी मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हादसा इतना भयंकर था की टक्कर के बाद प्रवासी मजदूर हवा में हाईवे से बाहर गिरते नज़र आए ,तथा मौके पर धूल ही धूल उड़ती नजर आई। रोजी रोटी की तलाश में घर से हजारों किलोमीटर दूर मजदूरी करने आए राजा कुमार शर्मा निपु निषाद, गुड्डू कुमार यादव, मोती लाल यादव, सन्नी देवल, जगदीश बिंटोली को क्या पता था कि आज सुबह रोजी रोटी कमाने का पैदल सफ़र उनका आखरी सफ़र बन जायेगा। उन्हें क्या पता था कि एक तेज रफ्तार से गाड़ी चलाने वाले की गलती से उनके परिवार पर दु:खों का पहाड़ गिर जाएगा। मृतकों में कुछ ऐसे भी हैं जो अपने परिवार के इकलौते कमाने वाले थे। ऐसे में उनके परिवारों पर दु:खों का भार बढ़ गया है।

बता दें कि सोलन जिला के धर्मपुर में नेशनल हाईवे पांच पर मंगलवार सुबह हुए एक दर्दनाक हादसे में पांच प्रवासी मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। दो घायलों एमएमयू सुल्तानपुर जबकि दो पीजीआई चंडीगढ़ में गंभीरावस्था में उपचाराधीन है। जानकारी के अनुसार खडोली, गढ़खल निवासी राजेश कुमार ने मंगलवार सुबह सवा नौ बजे इनोवा गाडी के साथ उत्तरप्रदेश व बिहार के नौ मजदूरों को कुचल दिया, जिससे पांच की मौके पर मौत हो गई और चार गंभीर रूप से घायल हो गए।

इसे भी पढ़ें:  स्वतंत्रता दिवस पर CM जयराम ने दीं सात सौगातें,बनेगी प्री प्राइमरी शिक्षा नीति,मिलेगा नए वेतनमान का एरियर

एनएच की खामियों को विस में ऊठाउंगा :
हादसे की सूचना मिलते ही कसौली के विधायक विनोद सुल्तानपुरी सीएचसी पहुंच गए थे और शवों के रवाना होने के बाद ही मौके से गए। इस दौरान विस क्षेत्र में उनके कार्यक्रम भी स्थगित हो गए। उन्होंने कि शवों के पोस्टमार्टम को भी सीएचसी में ही करवाया और यहां पहले की तरह की शवगृह बनाने के लिए विभाग को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कालका-शिमला एनएच में कई तरह की खामियां है, जिसको लेकर वह आगामी सत्र में विस प्रश्न भी बनाएंगे।
उन्होंने कहा कि बाजार क्षेत्रों में फुटपाथ व क्रॉसिंग के लिए सही व्यवस्था न होने से दुर्घटनाओं का डर लगा रहता है। ऐसे में यहां पर एनएचएआई को इस तरह की सावधानियां बरती जानी चाहिए।

उत्तरप्रदेश के विधायक ने की सुल्तानपुरी से बात :
उत्तरप्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व विधायक अजय कुमार लल्लू ने अपने क्षेत्र के मजदूरों की मौत की सूचना सुनते ही अपने मजदूरों को फोन के माध्यम से संपर्क किया। सीएचसी में ही मजदूरों ने अपने विधायक अजय कुमार लल्लू की बात मौके पर मौजूद कसौली के विधायक विनोद सुल्तानपुरी से बात करवाई। विनोद सुल्तानपुरी ने उनको आश्वासन दिया कि इस तरह की दुखदायी हादसे के लिए पहले ही सभी संभव सहायता मुहैया करवा दी गई थी।

इसे भी पढ़ें:  अटल टनल से इस साल 60 फीसदा बढ़ा ट्रैफिक

खून का बदले खून व लाशों के बदले लाश के लगे नारेबाजी
कालका-शिमला एनएच पर स्थित धर्मपुर में इनोवा गाडी से कुचले गए नौ मजदूरों की मौत व घायल होने की सूचना मिलते ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धर्मपुर में उत्तरप्रदेश व बिहार के दर्जनों मजदूर इकठ्ठा हो गए। जैसे जैसे सूचना मिलती रही प्रवासी मजदूर सोलन, सुबाथू, कसौली, धर्मपुर व अन्य स्थानों से सीएचसी धर्मपुर पहुंच गए। सभी कुछ प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से चल रही थी, लेकिन जैसे ही धर्मपुर पुलिस के जवान हादसे के आरोपित को मेडिकल करवाने के लिए सीएचसी लाए तो प्रवासी मजदूर उसको देखते ही भड़क उठे। बडी मुश्किल से उसको अंदर ले जाया गया, जहां उसका मेडिकल करवाया गया। उस दौरान शवों का पोस्टमार्टम भी हो चुका था और एंबुलेंसों में शवों को भेजने की तैयारी हो रही थी। उसी दौरान मजदूरों ने सीएचसी का गेट बंद करके खून का बदला खून व लाशों के बदले लाश के नारेबाजी शुरू कर दी। उनका कहना था कि इतनी मौतों के जिम्मेदार को फांसी की सजा दी जाए। बहुत देर तक स्वजनों व अन्यों को बहुत मुश्किल से समझा कर शांत किया।

इसे भी पढ़ें:  Himachal Politics: हिमाचल विधानसभा के इतिहास में पिता-पुत्र के बाद अब पहली बार दिखेगा पति-पत्नी का कॉम्बिनेशन

मृतकों व घायलों के नाम :
मृतकों में राजा कुमार शर्मा (20) पुत्र गोविंद शर्मा, निवासी नोनिया,
पट्टी, डाकघर मझरिया, थाना मेरोगंज, तहसील वगाहां, जिला पश्चिमी चंपारण,
बिहार, निपु निषाद (19) पुत्र भागर निषाद, निवासी वार्ड नंबर सात, गांव
दोनहा, पश्चिमी चंपारण, बिहार, गुड्डू कुमार यादव (19) पुत्र
हीरा यादव, वार्ड नंबर दो, सेमनवरी परसोना, पश्चिमी चंपारण, बिहार, मोती
लाल यादव (36) पुत्र बच्चन यादव, निवासी थाड़ी भार, इन्नरपट्टी, कुशीनगर,
उत्तरप्रदेश, सन्नी देवल (28) पुत्र गया निषाद, निवासी गोरी, जगदीश
बिंटोली कोइनी, कुशीनगर, उत्तरप्रदेश शामिल है।

घायलों की सूची :
महेश राजभर पुत्र भजन राजभर निवासी गजिया, तमकुही राज, जिला कुशीनगर,
उत्तरप्रदेश व अर्जुन राजभर पुत्र सुभाष राजभर निवासी अनाहारी बाड़ी,
डाकघर कुबेर स्थान, जिला कुशीनगर, उत्तरप्रदेश को एमएमयू सुल्तानपुर जबकि
बाबूदीन पुत्र बागड़ मियां निवासी अहीरौली, योगापट्टी विद्यालय के पास
डूंमरी, पश्चिमी चंपारण, बिहार और आदित्या पुत्र हरिंद्र पटेल निवासी
बैकुंठपुर कोठी, डाकघर दुधही, जिला कुशीनगर, उत्तरप्रदेश को पीजीआई
चंडीगढ़ रेफर किया गया।

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment