Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

विधानसभा के गेट पर लगे खालिस्तान के झंडे, सीएम जयराम ठाकुर ने दी अपनी प्रतिक्रिया

Himachal News: पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर

प्रजासत्ता|
धर्मशाला के तपोवन स्थित हिमाचल प्रदेश विधानसभा भवन के बाहर शनिवार रात को किसी ने खालिस्तान के झंडे लगाए जाने के बाद पुरे प्रदेश में हडकंप मच गया। बता दें कि तपोवन स्थित हिमाचल प्रदेश विधानसभा के मुख्य प्रवेश‌ द्वार पर खालिस्तान के झंडे लगे थे जिन पर खालिस्तान लिखा था। सुबह होते ही जब लोगों को इस बारे में पता चला तो पुलिस को सूचित किया गया। जिसके बाद योल पुलिस ने मौके पर जा कर उतार दिया ।

वहीँ इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने sअपनी प्रतक्रिया दी है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि “धर्मशाला विधानसभा परिसर के गेट पर रात के अंधेरे में खालिस्तान के झंडे लगाने वाली कायरतापूर्ण घटना की मैं निंदा करता हूं।
इस विधानसभा में केवल शीतकालीन सत्र ही होता है इसलिए यहां अधिक सुरक्षा व्यवस्था की आवश्यकता उसी दौरान रहती है।
इसी का फायदा उठाकर यह कायरतापूर्ण घटना को अंजाम दिया गया है, लेकिन हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे।
इस घटना की त्वरित जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।
जिसने भी ये किया है, मैं उन लोगों को कहना चाहूंगा कि यदि हिम्मत है तो रात के अंधेरे में नहीं, दिन के उजाले में सामने आएं।”

इसे भी पढ़ें:  मंत्री विक्रमादित्य ने पूर्व सीएम जयराम पर फिर बोला हमला, हल्की बातें करने से परहेज करने की दी सलाह

बता दें कि खालिस्तान की तरफ से लगातार बीते दिनों में धमकियों का सिलसिला भी बढ़ा है। यहां तक की मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सहित भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा को संबोधित करते हुए संदेश जनता को फोन के माध्यम से दिए जा रहे थे। उसके बाद खालिस्तान के झंडे लगाकर पंजाब से आने वाले कुछ युवक अपने मोटरसाइकिलों व अन्य वाहनों में यह झंडे लगाकर आ रहे थे। जिन्हें पुलिस ने उतरवाया भी था और उसके बाद शिमला में भी इस तरह के झंडे लगाने संबंधित धमकियां दी जा रही थी। अब ऐसे में हिमाचल प्रदेश के विधानसभा भवन में खालिस्तान के झंडे लग गए हैं। हालांकि पुलिस ने सुबह ही इन्हें हटा दिया है।

इसे भी पढ़ें:  राजपूत CM, ब्राह्मण डिप्टी सीएम बना कर कांग्रेस ने 2024 के लिए सेट किया कास्ट कॉम्बिनेशन, कैबिनेट के जरिए क्षेत्रीय व जातीय संतुलन बनाने की चुनौती
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment