Cruise and Shikara in Himachal: हिमाचल की गोबिंदसागर झील में अब उठा सकेंगे क्रूज व शिकारा का लुत्फ!


Cruise and Shikara in Himachal: हिमाचल की गोबिंदसागर झील में अब उठा सकेंगे क्रूज व शिकारा का लुत्फ!

प्रजासत्ता ब्यूरो |
Cruise and Shikara in Himachal: दुनिया भर से लाखों पर्यटक हिमाचल की खूबसूरत वादियों को निहारने व चिलमिलाती गर्मी से निजात पाने के के साथ रोमांचक पर्यटन गतिविधियाँ जिनमे पर्वतारोहण, ट्रैकिंग, बंजी जंपिंग, माउंटेन बाइकिंग, कैनोइंग, राफ्टिंग, कयाकिंग, ज़िप अस्तर, पैराग्लाइडिंग, शामिल है का आनंद लेने के लिए पहुंचे हैं।

जहाँ हिमाचल की बर्फ से ढकी खूबसूरती वादियाँ पर्यटकों को अपनी और आकर्षित कर उनका मन आनंद विभोर कर देती है, वहीँ अब प्रदेश की प्रसिद्ध गोविंद सागर झील (Govind Sagar Lake) में क्रूज, शिकारा (Cruise and Shikara) और स्पीड मोटरबोट की रोमांचक और गतिविधयां शुरू होने से पर्यटकों को यहाँ कुछ और दिन ठहरने पर मजबूर कर देगी।

गौरतलब है कि हिमाचल सरकार (Himachal Government) राज्य में पर्यटन क्षेत्र (Tourism Sector) को बढ़ावा देने और नए पर्यटक स्थलों को पर्यटन डेस्टिनेशन  के रूप में विकसित करने के लिए प्रयासरत्त है। इसी कड़ी में हिमाचल की आर्थिक रीड की पर्यटन कारोबार को बढ़ावा देने के मकसद से गोविंद सागर झील में क्रूज, शिकारा और स्पीड मोटरबोट चलाने जा रहा है, जिसका शुभारंभ 15 सितंबर के बाद हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू करेंगे।

इसके लिए केरल के कोच्चि से रवाना हुआ उत्तर भारत का पहला क्रूज (North India’s First Cruise) बिलासपुर पहुंच गया है। इसे झील किनारे निर्धारित लैंडिंग प्वाइंट पर क्रूज को उतारा गया है। संचालक फर्म की ओर से तय औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद जल्द ही क्रूज का ट्रायल किया जाएगा। बता दें कि गोबिंदसागर झील में क्रूज शुरू (Cruise and Shikara Activities in Bilaspur) होने से निश्चित रूप से यहां पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। इस प्रोजेक्ट के प्रति मुख्यमंत्री और पर्यटन विभाग का कार्यभार देख रहे आरएस बाली के अलावा उपायुक्त आबिद हुसैन सादिक खुद इस पूरी योजना पर नजर बनाए हुए हैं।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now
Popup Ad Example