Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

सिसोदिया के हिमाचल में नेतृत्‍व परिवर्तन के बयान पर जयराम ठाकुर ने दी प्रतिक्रिया

सिसोदिया के हिमाचल में नेतृत्‍व परिवर्तन के बयान पर जयराम ठाकुर ने दी प्रतिक्रिया

शिमला|
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की ओर से हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को हटाकर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर को मुख्यमंत्री बनाए जाने के बयान पर सीएम जयराम ठाकुर ने शिमला में अपनी प्रतिक्रिया दी। पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इस बयान को सिरे से नकार दिया। उनका कहना था कि आम आदमी पार्टी की मंडी में रैली पूरी तरह से फ्लाप रही है।

उन्होंने कहा कि सेरी मंच और बाजार के आसपास तीन-चार हजार लोग सामान्य तौर पर नजर आते हैं और घूमते रहते हैं। लेकिन इस रैली में लोगों की भीड़ नदारद रही। उन्होंने कहा कि इससे ज्यादा भीड़ तो 4 गुना भीड़ के साथ मेरी विधानसभा में कार्यक्रम हुआ। उससे पांच छः गुना ज्यादा भिओस हमारे सुंदरनगर के कार्यक्रममें थी। उन्होंने कहा की केजरीवाल आये थे और आकर चले गए गए। जितनी उन्हें उम्मीद थी उससे विपरीत उन्हें वहां पर नजर देखने को मिला।

इसे भी पढ़ें:  Himachal: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर शांता कुमार ने की सख्त टिप्पणी

दरअसल आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के बुधवार को मंडी में विशाल रोड शो के बाद अब दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि केजरीवाल की लोकप्रियता से भारतीय जनता पार्टी डर गई है और अब हिमाचल प्रदेश में अपना मुख्यमंत्री बदलने जा रही है। उन्होंने कहा कि हिमाचल में जयराम ठाकुर को हटाकर अनुराग ठाकुर के मुख्यमंत्री बनाने जा रहे हैं।

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment