Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

हिमाचल में 1 अप्रैल से अंग्रेजी शराब महंगी होगी, तो देसी शराब होगी सस्ती

हिमाचल में 1 अप्रैल से अंग्रेजी शराब महंगी होगी, देसी होगी शराब सस्ती

प्रजासत्ता|
हिमाचल प्रदेश में पहली अप्रैल से नई आबकारी नीति लागू होने से तहत अंग्रेजी शराब महंगी होगी, जबकि देसी शराब सस्ती होगी। मंडी में जहरीली शराब कांड के बाद अब शराब की बोतल पर लगे होलोग्राम को स्कैन करके शराब की वैद्यता स्रोत का पता चलेगा। इससे जहरीली शराब की घटना रोकने में मदद मिलेगी। राज्य सरकार की ओर से शराब की प्रमाणिकता जांच के लिए मोबाइल एप से इसकी सुविधा मिलेगी।

बता दें कि बीते दिन मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पांचवा बजट पेश किया था। चुनाव से ठीक पहले इस बजट में मुख्यमंत्री ने हर तबके का ख्याल रखा। इस बजट में शराब को महंगी किया गया, मुख्यमंत्री जयराम ने शराब की बोतल पर अब 2 रुपये गोवंश सेस लगाने की घोषणा की। वहीं जहरीली शराब का पता लगाने के लिए सरकार अब मोबाइल एप लॉन्च करेगी। जिससे बोतल पर लगे होलोग्राम को स्कैन कर लगेगा शराब के वैध स्रोत का पता लग जाया करेगा।

इसे भी पढ़ें:  अन्वेषण में उत्कृष्टता के लिए केंद्रीय गृहमंत्री पदक से सम्मानित होगी हिमाचल पुलिस की इंस्पेक्टर किरण बाला
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment