Himachal News: हिमाचल प्रदेश देश का एक प्रमुख फार्मा हब माना जाता है, जहां बड़ी संख्या में दवाएं बनती हैं। लेकिन हालिया घटनाओं ने दवा निर्माण के मानकों और गुणवत्ता नियंत्रण पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। देशभर में किए गए गुणवत्ता परीक्षण में 90 दवाएं मानकों पर खरा नहीं उतरी हैं, जिनमें से 34 दवाएं हिमाचल प्रदेश की फार्मा कंपनियों में बनी हुई हैं। इन दवाओं के सैंपल राज्य ड्रग नियंत्रक और केंद्रीय औषधि नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) द्वारा लिए गए थे।
क्या कहते है राज्य ड्रग नियंत्रक
राज्य ड्रग नियंत्रक मनीष कपूर ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि केंद्रीय औषधि नियंत्रण संगठन के मानकों पर खरा न उतरने वाली दवाओं की संख्या 34 है। उन्होंने कहा कि अभी इस मामले पर उन्होंने दिल्ली बात की है , वहां से जानकारी मिली है कि जल्द ही मानकों पर खरा न उतरने वाली दवाओं से समबंधित डाटा वेबसाइट पर अपडेट हो जायगा। उसके बाद ही पूरी तरह से इस मामले पर कुछ कह पाएंगे।
उन्होंने कहा कि मानकों पर खरा न उतरने वाली दवा कंपनियों को नोटिस जारी किया जायेगा और कानून जो भी कार्रवाई बनती है वह की जाएगी। इसके अलावा लाइसेंस रद्द करने को लेकर भी निर्णय लिया जायेगा, इसके अलावा इन दवाओं का बाजार में उपलब्ध स्टॉक वापस मंगवाने के आदेश तुरंत प्रभाव से जारी कर दिए हैं।
उन्होंने बताया कि दवाइयों के सैम्पल मानकों खरा न उतरने के पीछे कई कारण रहते हैं, जिसमे खराब लेबलिंग से लेकर उत्पादों की गुणवत्ता तक शामिल है। वहीँ उन्होंने बताया कि यदि सीडीएसओ के मनको पर खरा उतरने वाली दवाओं को गलती से किसी ने खा लिया हो और उसे कोई नुकसान हुआ हुआ हो तो जानकारी समाने आने पर विभाग दवा कंपनी के खिलाफ कार्रवाई करता है।
नोट:- दवाओं नाम और जानकारी आने के बाद इस खबर में अपडेट की जाएगी।
- Pushpa 2: The Rule की टीम ने भंवर सिंह शेखावत को दिलचस्प पोस्टर के साथ दी जन्मदिन की शुभकामनाएं..!
- Himachal News: धर्मशाला केंद्रीय विश्वविद्यालय के निर्माण को लेकर शांता कुमार ने सीएम सुक्खू पर सवाल उठाए
- Gold Silver Price Today: सोना और चांदी की कीमतों में गिरावट, खरीदारी से पहले जानें आज का भाव..!
- HP RAJYA CHAYAN AAYOG: एचपीआरसीए ने घोषित किए 4 पोस्ट कोड्स के फाइनल रिजल्ट
- Pushpa 2: The Rule: पुष्पा 2: द रूल का एडिटिंग प्रोसेस हुआ पूरा, निर्देशक सुकुमार ने शेयर की झलकियां!
- Gold Silver Price Today: सोना और चांदी की कीमतों में गिरावट, खरीदारी से पहले जानें आज का भाव..!
- “The Sabarmati Report” की सरप्राइज पैकेज बर्खा सिंह ने दर्शकों और समीक्षकों का जताया आभार ! कही यह बात!
Himachal News: धर्मशाला केंद्रीय विश्वविद्यालय के निर्माण को लेकर शांता कुमार ने सीएम सुक्खू पर सवाल उठाए