Gadget Blast: देश में स्मार्टफोन या अन्य डिवाइस के फटने की खबरें सामने आती रहती हैं। ऐसी घटनाओं के मुख्य कारणों में लिथियम-आयन बैटरी का ओवरहीट होना, नकली चार्जर का उपयोग, और डिवाइस की गुणवत्ता में कमी शामिल हैं।
ताज़ा मामला हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला के
लगघाटी के बढेर इलाके का है। जहां एक युवक के हाथ में पावर बैंक ब्लास्ट(Gadget Blast) हो गया। इससे युवक जख्मी हो गया। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह घटना वीरवार रात को सामने आई है। जानकारी के अनुसार युवक धीर बांकुरे पुत्र लाल दास गांव बढेर तहसील कुल्लू ने हाथ में पावर बैंक पकड़ा हुआ था। इस दौरान अचानक से पावर बैंक ब्लास्ट हो गया। हादसे के बाद घायल युवक को परिजन और अन्य लोग अस्पताल लेकर आए।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. नागराज पवार ने कहा कि युवक को प्राथमिक उपचार के बाद आईजीएमसी शिमला रैफर किया गया है।
- Best Hospitals in Chennai: Comprehensive Guide to Top Healthcare Facilities
- Himachal: प्राकृतिक खेती से तैयार मक्की के आटे को ‘हिमभोग’ ब्रांड से बाजार में उतारेंगे: सीएम सुक्खू
- Himachal News: उड़ान योजना के तहत हिमाचल प्रदेश के हवाई अड्डों के विकास के लिए 213.52 करोड़ रुपये जारी..!
- Budhi Diwali: संस्कृति और परम्पराओं के लिए प्रसिद्ध है गिरिपार की बूढ़ी दीवाली!