Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Cement Price Hike in Himachal: हिमाचल में 5 रुपये बढ़ा सीमेंट का रेट, जानिए सीमेंट की नई कीमतें..!

Cement Price Hike in HP: हिमाचल में 10 रुपये बढ़े सीमेंट के दाम, जानें सभी कंपनियों के नए दाम

Cement Price Hike in Himachal: हिमाचल में भवन निर्माण का सपना देख रहे लोगों की जेब पर खासा असर पड़ने वाला है। क्योंकि प्रदेश में सीमेंट की कीमतों में एक बार फिर बढ़ोतरी हुई है। जानकारी मुताबिक प्रमुख सीमेंट कंपनियों, जैसे अंबुजा, एसीसी और अल्ट्राटेक, ने प्रति बैग कीमत में पांच रुपये की वृद्धि की है। पांच रुपये प्रति बैग दाम बढ़ने से अब एक सीमेंट का बैग 440 से 445 रुपये हो गया है।

सीमेंट की नई कीमतें इस प्रकार हैं

  • एसीसी सुरक्षा की कीमत पहले 440 रुपये प्रति बैग थी, अब 445 रुपये हो गई है।
  • एसीसी गोल्ड की कीमत 485 रुपये से बढ़कर 490 रुपये प्रति बैग हो गई है।
  • अंबुजा सीमेंट की कीमत पहले 455 रुपये प्रति बैग थी, अब 460 रुपये हो गई है।
इसे भी पढ़ें:  मंत्री वीरेंदर कँवर बने हिमाचल प्रदेश ओलम्पिक एसोसिएशन के अध्यक्ष

इसके अलावा, 18 दिसंबर को कंपनी ने डीलरों के डिस्काउंट बंद कर दिए थे, जिस कारण पहले ही कीमतों में 15 से 20 रुपये प्रति बैग का इजाफा हो चुका था।

सीमेंट की बढ़ती कीमतें उपभोक्ताओं पर सीधा असर डाल रही हैं। घर बनाने वाले लोगों को अब ज्यादा खर्च करना पड़ रहा है। बढ़ते दामों से भवन निर्माण सामग्री की लागत में इजाफा हुआ है, जिससे आम लोगों की आर्थिक परेशानियां बढ़ गई हैं।

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Comments are closed.