Farhan Akhtar ने लैंगिक समानता के लिए उठाया ऐतिहासिक कदम!

Photo of author

Tek Raj


Farhan Akhtar ने लैंगिक समानता के लिए उठाया ऐतिहासिक कदम!

Farhan Akhtar on Gender Equality: बॉलीवुड अभिनेता, निर्देशक और सामाजिक कार्यकर्ता फरहान अख्तर अपनी पहल MARD (Men Against Rape and Discrimination) के जरिए लैंगिक समानता पर चर्चा को आगे बढ़ा रहे हैं। इस महिला दिवस पर उन्होंने लोगों से केवल शब्दों तक सीमित न रहते हुए, ठोस कार्यवाही करने का आग्रह किया है ताकि समाज को और अधिक समावेशी और समान बनाया जा सके।

kips600 /></a></div><p>इसी दिशा में, MARD ने Actify.club के साथ साझेदारी की है, जहाँ लोग लैंगिक समानता की शपथ लेकर “Catalyst for Change” बन सकते हैं। शपथ लेने वालों को फरहान अख्तर के एक विशेष लाइव गिग में शामिल होने का मौका मिलेगा, जिसमें उन्हें बैकस्टेज एक्सेस और MARD के विशेष मर्चेंडाइज़ भी प्राप्त हो सकते हैं।</p><p>सोशल मीडिया पर अपने संदेश में फरहान अख्तर ने कहा, “MARD में हम सिर्फ बदलाव की बात नहीं कर रहे—हम इसे तेज़ कर रहे हैं। समानता केवल एक विश्वास नहीं, बल्कि एक क्रिया है। असली बदलाव तब आता है जब हम छोटे, लेकिन महत्वपूर्ण कदम उठाते हैं।” इस महिला दिवस पर Actify.club पर समानता की शपथ लेकर आप भी बदलाव के हिस्से बन सकते हैं।</p><h5><strong>Farhan Akhtar on Gender Equality</strong></h5><blockquote class=

#ActForChange #WomensDay2025 #MARD #EqualityInAction #IWD2025 pic.twitter.com/rF16l4JmnO

— Prajasatta (@prajasattanews) March 4, 2025


तारीख: 7 मार्च 2025
स्थान: IFBE, बल्लार्ड एस्टेट, मुंबई
#ActForChange #WomensDay2025 #MARD #EqualityInAction #IWD2025

फरहान अख्तर ने लंबे समय से लैंगिक समानता और महिलाओं के अधिकारों के लिए आवाज उठाई है। उनकी पहल MARD ने सामाजिक पूर्वाग्रहों को चुनौती देते हुए पुरुषों को लैंगिक न्याय के लिए सक्रिय सहयोगी बनने के लिए प्रेरित किया है। इस महिला दिवस पर, MARD सभी से आग्रह करता है कि वे केवल बातें न करें, बल्कि ठोस कदम उठाकर बदलाव लाएं और लैंगिक समानता को एक वास्तविकता बनाएं।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now
x
Popup Ad Example