Himachal Cloud Burst: हिमाचल में नहीं बची लापता लोगों के जिंदा होने की उम्मीद, 60 से ज्यादा घर भी बहे..!

Himachal Cloud Burst : हिमाचल प्रदेश में बुधवार रात आई तबाही में कई परिवार उजड़ गए। अब तक 8 शव बरामद किए गए हैं। 47 लोग अभी भी लापता हैं। राहत-बचाव कार्य जोरों पर चल रहा है। आपदा स्थलों के पास परिजन इस उम्मीद से इंतजार में बैठे हैं कि कब उनके परिजनों के शव मिल जाए।

Himachal Cloud Burst: हिमाचल प्रदेश में 1 अगस्त को शिमला और आसपास के तीन अलग-अलग क्षेत्रों में बादल फटने की वजह से भारी तबाही हुई है। रामपुर के समेज खड्ड क्षेत्र में बादल फटने से छह लोगों की मृत्यु हो गई है और 53 लोग लापता हैं। इसके अलावा, 60 से अधिक घर बह गए हैं और कई गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं। राज्य के कई हिस्सों में भारी और लगातार बारिश के कारण कई गांव में भूस्खलन जैसी स्थिति बनी हुई है। कुल्लू-मनाली बाईपास रोड पर वाहनों की लंबी कतार देखी गई। ड्रोन वीडियो कुल्लू के रायसन बिहाल गांव से है।

kips

इस आपदा के बाद राहत और बचाव कार्य तेजी से चलाए जा रहे हैं। भारतीय सेना ने रामपुर के समेज में बचाव कार्य के दौरान एक अस्थायी पुल तैयार किया है, जिससे राहत कार्य में मदद मिल रही है। हालांकि आपदा में लापता लोगों के जिंदा बचे होने की उम्मीद ख़त्म हो चुकी है।

Himachal Cloud Burst के बाद बाद राहत और बचाव कार्य जारी है

हिमाचल प्रदेश आपदा प्रबंधन विभाग के विशेष सचिव डीसी राणा ने बताया कि शिमला जिले के समेज क्षेत्र, रामपुर, कुल्लू के बाघीपुल और मंडी के पद्दार क्षेत्र में बादल फटने से व्यापक नुकसान हुआ है। वर्तमान में 53 लोग लापता हैं और छह शव बरामद किए गए हैं। 60 से अधिक घर बह गए हैं और कई गांव बाढ़ से गंभीर रूप से प्रभावित हुए हैं। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें फंसे हुए लोगों को निकालने में जुटी हैं।

डीसी राणा ने कहा कि रामपुर का समेज क्षेत्र, कुल्लू का बाघीपुल और मंडी जिले का पद्दार क्षेत्र मुख्य रूप से प्रभावित हुए हैं। ये तीनों स्थल बादल फटने के केंद्र बिंदु थे और स्थिति की गंभीरता को देखते हुए विशेष एजेंसियों ने तत्काल कार्रवाई की। हमारी टीमें मौके पर हैं और लापता लोगों की खोजबीन कर रही हैं।

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का दौरा

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने घटनास्थल का दौरा किया और आपदा प्रभावित लोगों से मुलाकात की। उन्होंने राज्य सरकार की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया। हालांकि, राज्य सरकार और स्थानीय प्रशासन अपनी पूरी कोशिश के बावजूद उन लोगों की खोई हुई जानों को वापस नहीं ला सकते, जिनके परिवारजन इस कठिन समय में अपने अपनों को जीवित देखने की उम्मीद कर रहे हैं।

क्या बोले नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर

पूर्व मुख्यमंत्री और हिमाचल प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा, “आज मेरी प्रधानमंत्री के साथ शिष्टाचार के नाते भेंट तय थी लेकिन इस बीच हिमाचल प्रदेश में बारिश के कारण जान-माल की जो क्षति हुई है उस पर भी चर्चा होनी स्वाभाविक थी और पीएम मोदी ने भी इस पर चर्चा की… मैंने बताया कि इस समय 50 से अधिक लोग लापता हैं… 4 लोगों की मृत्यु हो चुकी है… इस बार सबसे बड़ी चिंता का विषय ये है कि जीवन का नुकसान अधिक हुआ है… सरकार की ओर से जो प्रयत्न किए जा रहे हैं वो अच्छे हैं और मैं इस बात के लिए जिला प्रशासन और NDRF को धन्यवाद देना चाहूंगा… सरकार की ओर से लापता लोगों की तलाश युद्ध स्तर पर होनी चाहिए…”

लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने किया हिमाचल के आपदा प्रभावित क्षेत्रों दौरा 

हिमाचल प्रदेश सरकार में मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने हिमाचल के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया जहाँ उन्होंने राहत एवं बचाव अभियान का जायजा लिया। उन्होंने कहा, “यहां बादल फटा था जिसके वजह से रामपुर और कुल्लू में भारी तबाही हुई है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू यहां आए थे और स्थिति का जायजा लिया था। NDRF, SDRF, राज्य की पुलिस, होम गार्ड सभी यहां मौजूद हैं। शवों को निकाला जा रहा है। राहत और बचाव कार्यों के साथ ही सर्च ऑपरेशन भी जारी है। मुख्यमंत्री ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से बात की है, हमें उम्मीद है कि केंद्र से हमें सहयता मिलेगी, हम केंद्र से इसकी मांग करते हैं, अभी तक करीब 50 लोगों के मारे जाने की आशंका है, शव मिलने के बाद ही इसकी आधिकारिक पुष्टि हो सकेगी।

रामपुर में पुनर्निर्माण कार्य जारी है, जहां 1 अगस्त को बादल फटने की घटना हुई थी, जिसमें 6 लोग मारे गए थे और 53 लोग अभी भी लापता हैं। भारतीय सेना ने रामपुर के समेज में बचाव और बहाली कार्य जारी रहने के दौरान एक अस्थायी पुल का निर्माण किया। 1 अगस्त को बादल फटने से 6 लोगों की मौत हो गई। CISF हेड कांस्टेबल राजेश कुमार ने बताया, “दो दिन पहले यहां हुई त्रासदी के बाद हम घरों में फंसे सामान को निकाल रहे हैं। अभी तक यहां कोई हताहत नहीं हुआ है।”

Bigg Boss OTT Season 3 winner: बिग बॉस ओटीटी 3 की विजेता बनीं सना मकबूल: जानिए कितनी पढ़ी-लिखी हैं ये मॉडल और एक्ट्रेस

Tek Raj
Tek Rajhttps://www.prajasatta.in/
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest News

Bilaspur: युवक पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का लगा आरोप..!

Bilaspur Crime News: बिलासपुर जिला में एक तलाकशुदा महिला...

Shimla: ठियोग में पेयजल सकंट पर लोगों ने काटा बवाल, एसडीएम दफ्तर का किया घेराव.!

Shimla News: शिमला जिले के ठियोग क्षेत्र में गर्मियों...

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) ने Rajat Patidar को नया कप्तान किया घोषित..!

Rajat Patidar RCB New Captain: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB)...

More Articles

Himachal News: अर्की डिग्री कॉलेज में कागजों पर बना बास्केटबॉल कोर्ट और ओपन जिम, लाखों की हेराफेरी उजागर..!

Himachal News: हिमाचल प्रदेश में पूर्व भाजपा सरकार के कार्यकाल के दौरान एक सनसनीखेज घोटाला सामने आया है। जिस समय हिमाचल प्रदेश में सीएम...

Himachal News: वरिष्ठ नेता एवं कृषि मंत्री प्रो. चंद्र कुमार ने पार्टी की कार्यशैली पर उठाए सवाल ..!

Himachal News: हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और कृषि मंत्री प्रो. चंद्र कुमार ने मंगलवार को अपनी ही पार्टी की कार्यप्रणाली पर सवाल...

Himachal: NPS कर्मचारी महासंघ बोला – UPS लागू करने के लिए केंद्र का नया पैंतरा, लोन लिमिट बढ़ाने का प्रलोभन..!

Himachal News: केंद्र सरकार ने हिमाचल प्रदेश में यूनिफाइड पेंशन स्कीम (यूपीएस) को लागू करने के लिए राज्य सरकार को दूसरी बार पत्र भेजा...

Breaking: पहाड़ों को खोखला करने के लिए अवैध डायनामाइट ब्लास्टिंग, पर्यावरण और स्थानीय जीवन पर गंभीर संकट.!

रवि । शिलाई Breaking News: पहाड़ों को खोखला करने के लिए ग्रीन कॉरिडोर 707 सड़क निर्माण में अवैध डायनामाइट ब्लास्टिंग की जा रही है। भारी...

Himachal News: कुल्लू की खाद्य सुरक्षा अधिकारी बबीता टण्डन रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार..!

Himachal News: कुल्लू में विजिलेंस विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए खाद्य सुरक्षा अधिकारी भविता टंडन को 1 लाख 10 हजार रुपये की...

Himachal News: शिमला की इस कोऑपरेटिव सोसाइटी में 3.5 करोड़ की धोखाधड़ी, थाने में दर्ज हुई 52 शिकायतें!

Himachal News: राजधानी शिमला में एक सोसायटी के खिलाफ बड़ा घोटाला सामने आया है। छोटा शिमला थाने में इस बारे में 52 से अधिक...

Himachal News: हिमाचल विधानसभा में हुई भर्तियों में धांधली के आरोप पर सचिवालय ने जारी किया स्पष्टीकरण..!

Himachal News: हिमाचल प्रदेश विधानसभा में JOA-IT, माली, स्टेनोग्राफर, रिपोर्टर और ड्राइवर समेत विभिन्न श्रेणियां में भरे गए पदों में गड़बड़ी का आरोप लगा...

Himachal News: पंचायतों की सुस्ती पर लगेगा अंकुश, विकास कार्यों में देरी पर बीडीओ लेंगे कमान..!

Himachal News: हिमाचल प्रदेश सरकार ने ग्रामीण विकास कार्यों को गति देने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। अब पंचायतों की लापरवाही या...
Watch us on YouTube [youtube-feed feed=1]