Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Himachal Drug Alert: हिमाचल में बनी दवाओं 49 सैंपल फेल, कफ सीरप से लेकर दिल की दवाएं शामिल

Himachal Drug Alert: हिमाचल में बनी दवाओं 49 सैंपल फेल, कफ सीरप से लेकर दिल की दवाएं शामिल

Himachal Drug Alert: केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) के सितंबर 2025 के ड्रग अलर्ट में देश भर की 112 दवाओं के  सैंपल फेल हुए हैं। इसमें हिमाचल में बनी 49 दवाओं के सैंपल गुणवत्ता के मानकों पर खरे नहीं उतरे। इनमें कफ सीरप, दिल की बीमारी, कैंसर, मधुमेह, हाई बीपी, दमा और दर्द जैसी गंभीर बीमारियों की दवाएं शामिल हैं। एक कफ सीरप तो नकली भी पाया गया है।

सीडीएससीओ की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, देशभर में 113 दवाओं के सैंपल फेल हुए, जिनमें हिमाचल की 49 दवाएं हैं। गुजरात की 16, उत्तराखंड की 12, पंजाब की 11, मध्य प्रदेश की 6 और अन्य राज्यों की कुछ दवाएं भी इस सूची में हैं। हिमाचल के सिरमौर और बद्दी जैसे इलाकों में बने दवा उद्योगों की कई दवाएं जांच में नाकाम रही हैं। खासतौर पर, सिरमौर में बना एक कफ सीरप ‘बेस्टो-कफ ड्राई कफ फार्मूला’ नकली होने की आशंका में है और इसकी जांच चल रही है।

इसे भी पढ़ें:  अपनी मांगो को लेकर सामूहिक अवकाश पर जिला परिषद कर्मी, पंचायतों में बाधित होंगे विकास कार्य

हिमाचल के बद्दी में स्थित एफी पेरेंटल्स उद्योग, जो डब्ल्यूएचओ, जीएमपी और आईएसओ प्रमाणित है, की 8 दवाएं फेल हुईं। इनमें हाई बीपी की दवा टेलमिसार्टन के 3 सैंपल, कीमोथेरेपी में इस्तेमाल होने वाला ओंडांसट्रन इंजेक्शन और पेट के कीड़े मारने वाली एलबेंडाजोल की 4 सैंपल शामिल हैं।

इसी तरह, सिरमौर के जी लैबोरेट्रीज की दिल का दौरा रोकने वाली दवा क्लापीडोग्रिल एंड एस्प्रिन (75 एमजी) का सैंपल फेल हुआ। बद्दी के बैनट फार्मास्यूटिकल की हाई बीपी और दिल की बीमारी की दवा टेलमिसार्टन और सिरमौर के प्रोटेक टेलीलिंक का सर्जरी में इस्तेमाल होने वाला बूपीवाकेन एनेस्थीसिया इंजेक्शन भी गुणवत्ता में नाकाम रहा। सिरमौर के उपकार फार्मास्यूटिकल की बच्चों और बड़ों के लिए जीवाणु संक्रमण की दवा सिफोडोक्सिम प्रोजिक्टिल भी फेल हो गई।

इसे भी पढ़ें:  हिमाचल प्रदेश में बेरोजगार युवाओं की संख्या में मामूली कमी दर्ज

सीडीएससीओ की ड्रग अलर्ट रिपोर्ट के अनुसार, 80 से 90 प्रतिशत दवा सैंपल असफल होने का मुख्य कारण यह है कि दवाओं का निर्माण भारतीय फार्माकोपिया (आईपी) और पीएच मानकों के अनुरूप नहीं हो रहा है, जिसके चलते उन्हें असफल घोषित किया जा रहा है। दवाओं के असफल होने की वजहों में निम्न गुणवत्ता वाला कच्चा माल और निर्धारित तापमान पर दवाओं का भंडारण न करना शामिल है।

हिमाचल के दवा नियंत्रक डॉ. मनीष कपूर का कहना है कि ज्यादातर दवाओं में छोटी-मोटी कमियां पाई गईं, जिन्हें तुरंत ठीक करवाया जा रहा है। लेकिन कुछ दवाओं में बड़ी खामियां हैं, जिनके लिए उद्योगों को कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा। साथ ही, फेल हुए बैच की सभी दवाओं को बाजार से वापस मंगवाया जाएगा। इसके अलावा दवा उद्योगों की मोनिटरिंग और बढाई जाएगी।

इसे भी पढ़ें:  Himachal: देवेंद्र कुमार भुट्टो और उनके बेटे कर्ण राज पर धोखाधड़ी के तीन मामले दर्ज
YouTube video player
प्रजासत्ता न्यूज़ एक प्रमुख हिंदी समाचार प्लेटफ़ॉर्म है, जो देश और दुनिया की ताजातरीन घटनाओं, राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन, और आर्थिक खबरों को सटीक और निष्पक्ष तरीके से प्रस्तुत करता है। हमारी टीम का उद्देश्य सत्य, पारदर्शिता और त्वरित समाचार वितरण के जरिए पाठकों तक महत्वपूर्ण जानकारी पहुँचाना है। हम अपने कंटेंट के माध्यम से समाज की जागरूकता बढ़ाने और एक सूचित नागरिक समाज बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं। हमारी न्यूज़ टीम हमेशा विश्वसनीय स्रोतों से जानकारी एकत्रित करती है और उसे सरल, सटीक और दिलचस्प तरीके से प्रस्तुत करती है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल