Himachal Flash Flood News: हिमाचल प्रदेश में मानसून की दस्तक के बाद बुधवार को ऑरेंज अलर्ट के बीच कई जिलों में भारी बारिश से कई जगह तबाही मचाई है। जहाँ बंजार, सैंज कुल्लू, मणिकर्ण से लेकर मनाली तक जिले में विभिन्न स्थानों पर बादल फटने और अचानक आई बाढ़ की घटनाएं सामने आई हैं। यहाँ एक तीन से चार लोगों के बह जाने की सूचना है। बताया जा रहा है कि सैलान में पिता पुत्री के अलावा, अन्य महिला बह गई. घटना में बेटी की मां और भाई बाल बाल बच गए।
वहीँ अब कांगड़ा से भी बड़ी खबर आई है और यहां पर एक हाईड्रो प्रोजेक्ट के पास खड्ड में फ्लैश फ्लड (Dharamshala Flash Flood) आने से 15 से 20 मजदूर बह जाने की सूचना मिली है। जानकारी के अनुसार, धर्मशाला के पास धर्मशाला में इंदिरा प्रियदर्शनी हाईड्रल प्रोजेक्ट, सोकणी दा कोट (खनियारा) में मणुणी खड्ड में पानी का बहाव अचानक बढ़ने से लगभग 15 से 20 मज़दूर बह गए। ये सभी खड्ड किनारे बने शेड में रह रहे थे। फिलहाल, कांगड़ा प्रशासन ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया है।
घटना की सूचना मिलने के बाद एसडीआरएम की टीम व स्थानीय प्रशासन व ग्राम पंचायत, राजस्व विभाग की टीम मौके पर है। परियोजना में लगे स्थानीय लोग सुरक्षित बताए जा रहे हैं। बारिश के कारण परियोजना का काम नहीं हो रहा था, इस लिए सभी मजदूर, मजदूर कॉलोनी (टेंपरेरी शेड) में ही थे। इस बीच मनूनी खड्ड व नाले का सारा पानी कॉलोनी की तरफ डायवर्ट हो गया और कॉलोनी में शेडों में आराम कर रहे मजदूर बह गए। पानी में बहे ज्यादातर मजदूर श्रीनगर के रहने वाले बताए गए हैं।
यह अत्यंत दुखद और पीड़ादायक समाचार है कि इंदिरा प्रियदर्शनी हाइड्रल प्रोजेक्ट, सोकणी दा कोट (खनियारा), धर्मशाला में मणुणी खड्ड में पानी का बहाव अचानक बढ़ने से लगभग 15 से 20 मज़दूर बह गए।
ये सभी खड्ड किनारे बने शेड में रह रहे थे। ऐसी हृदय विदारक घटना शायद ही पहले कभी देखी गई हो।…
— sudhir sharma (@sudhirhp) June 25, 2025
धर्मशाला से भाजपा विधायक सुधीर शर्मा ने इस बात की पुष्टि करते हुए अपने सोशल मीडिया पर लिखा कि “यह अत्यंत दुखद और पीड़ादायक समाचार है कि इंदिरा प्रियदर्शनी हाइड्रल प्रोजेक्ट, सोकणी दा कोट (खनियारा), धर्मशाला में मणुणी खड्ड में पानी का बहाव अचानक बढ़ने से लगभग 15 से 20 मज़दूर बह गए। ये सभी खड्ड किनारे बने शेड में रह रहे थे। ऐसी हृदय विदारक घटना शायद ही पहले कभी देखी गई हो। हम इस दुःखद घड़ी में पीड़ित परिवारों के साथ खड़े हैं। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को शांति और परिजनों को संबल प्रदान करें।
शुरुवाती जानकारी के अनूसार दो के शव बरामद हुए हैं, अब तक जिन दो मजदूरों के शव बरामद हुए हैं उनके नाम का भी पता नहीं चल सका है। पहला शब टिल्लू के पास मिला है, जबकि दूसरा नगूनी में मिला है। पुलिस के राहत बचाव दल ने व्यक्ति के शव को पंचनामे के लिए धर्मशाला अस्पताल भेज दिया है। जबकि अन्य लोगों के पानी में फंसे होने या बह जाने की संभावना को देखते हुए पहाड़ी की तरफ खड्ड सर्च करने को टीम निकली है।
-
Astrological Remedies: गाय, पक्षी, कुत्ता, चींटियां और मछली से पाएं जीवन की समस्याओं का समाधान
-
Himachal Cloud Burst: कुल्लू की सैंज घाटी में फटा बादल, सैलाब में बहते दिखे पेड़, नदी भी उफान पर..!
-
Chamba News: जेल से फरार कैदी ने बुजुर्ग रिश्तेदार को गोली मारी, नाबालिग भतीजी से रेप मामले का आरोपी था शख्स
-
Himachal Flash Flood News: पावंटा साहिब में भारी बारिश के बाद फ्लैश फ्लड, एक की मौत