Himachal Pradesh Public Service Commission: हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (एचपीपीएससी) ने शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश न्यायिक सेवा प्रतियोगी परीक्षा-2024 के अंतिम परिणाम की घोषणा कर दी। आयोग ने इस परिणाम को अपनी आधिकारिक वेबसाइट www.hppsc.gov.in पर अपलोड कर दिया है। लिखित परीक्षा और 22 से 26 सितंबर तक आयोजित व्यक्तित्व परीक्षण के आधार पर 19 अभ्यर्थियों का चयन सिविल जज के पद के लिए किया गया है।
आयोग के मुताबिक, इस परीक्षा के लिए कुल 21 पदों की अधिसूचना जारी की गई थी, जिनमें अनारक्षित वर्ग के 11 पद (9 संभावित सहित), अनुसूचित जाति के 3, अनुसूचित जनजाति के 3 और ओबीसी के 4 पद (1 संभावित सहित) शामिल थे। हालांकि, दो पद रिक्त रह गए।
चयनित अभ्यर्थियों में अनारक्षित वर्ग से कीर्ति भूषण, विशाल ठाकुर, मीनाक्षी, महक गुप्ता, प्रियंका, रेनू बाला, अमीषा गुप्ता, तान्या, जनत हायर, सोना और प्रियांशी शामिल हैं। अनुसूचित जाति वर्ग से सिमरनजीत कौर, उर्वशी, शशि बाला और सिमरन का चयन हुआ है। वहीं, अनुसूचित जनजाति से प्रणव नेगी, रश्मि डोगरा और बिंद्रा देवी, जबकि ओबीसी वर्ग से भावना सैनी और शशि बाला को चुना गया है।
आयोग ने स्पष्ट किया है कि चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति सरकार द्वारा उनके मूल दस्तावेजों की जांच के बाद ही की जाएगी। इच्छुक व्यक्ति आयोग की वेबसाइट पर जाकर परिणाम देख सकते हैं।











