Himachal Weather Forecast : हिमाचल में आने वाले दिनों में मौसम का मिजाज बदलने वाला है। प्रदेश में 20 जून को मानसून पहुंचने का अनुमान है। ऐसे में मौसम विभाग के पूर्वानुमान में 20 से 25 जून तक भारी वर्षा की संभावना जताई गई है। प्रदेश में मंगलवार को जहां ऊंचाई वाले क्षेत्रों बारालाचा, कुंजुम और रोहतांग दर्रा में हल्का हिमपात हुआ, वहीं शिमला, सोलन, हमीरपुर व ऊना में भारी वर्षा हुई। भारी वर्षा के कारण कई स्थानों पर घरों में पानी घुस गया।
जानकारी के मुताबिक बीते 24 घंटों के दौरान हमीरपुर के बड़सर में 90, बल्द्वाड़ा में 62, कसौली में 52, शिमला में 46, भुंतर में 41, बिलासपुर में 40, नेरी में 35.0 और शिलारू में 30 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। इसके आलावा ऊना के रायपुर मैदान में सबसे अधिक 130.2 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई।
Himachal Weather Forecast: मौसम विभाग ने दी तूफान की चेतावनी
मौसम विभाग ने 18 जून को चंबा, कांगड़ा, मंडी, कुल्लू, शिमला, सोलन, शिमला और सिरमौर में 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से तूफान चलने और वर्षा की चेतावनी दी है। वहीँ मौसम विभाग ने 20 से 25 जून तक भारी वर्षा की संभावना जताई गई है।क्योंकि हिमाचल प्रदेश में 20 जून को मानसून पहुंचने का अनुमान है।
बता दें कि हिमाचल प्रदेश में मौसम ने करवट ली, जहां एक ओर ऊंचे पहाड़ी दर्रों पर हिमपात हुआ, वहीं मैदानी इलाकों में मूसलाधार बारिश ने जनजीवन प्रभावित किया। हालांकि, प्रदेश में सबसे अधिक तापमान अभी भी ऊना में 32.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। न्यूनतम तापमान में भी दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई है, जिससे रातें ठंडी हो गई हैं।
बारिश के बाद जहाँ पर्यटकों ने अधिक संख्या में प्रदेश का रुख अधिक संख्या में किया है, वहीँ किसान इस बारिश को अपनी फसलों के लिए फायदेमंद मान रहे हैं। इसके विपरीत, शिमला, हमीरपुर और ऊना जैसे शहरों में भारी वर्षा हुई, जिसने कई जगहों पर सामान्य जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया। ऐसे में आने वाले दिनों में प्रशासन को जलभराव और अन्य संबंधित समस्याओं से निपटने के लिए तैयार रहने की आवश्यकता है।
-
Bajaj Chetak 3001: फुल चार्ज में 127km की रेंज के साथ आ गया बजाज का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर..!
-
Google Pixel 11 Pro: एआई, कैमरा और इको-फ्रेंडली डिज़ाइन के साथ फ्लैगशिप स्मार्टफोन
-
Sirmour News: कोर्ट में युवती का बयान- नहीं हुआ मेरा अपहरण, हम सिर्फ दोस्त, नहीं की है शादी
-
IndiGo Flight Bomb: बम की धमकी के बाद इंडिगो के विमान की नागपुर में करवाई गई इमरजेंसी लैंडिग.!
-
Air India Flight: अहमदाबाद-लंदन एयर इंडिया फ्लाइट AI159 तकनीकी खराबी के कारण रद्द, हवाई सुरक्षा पर सवाल.!