Himachal Weather: हिमाचल प्रदेश के 6 जिलों में गर्मी से मिल सकती है राहत, आज से बारिश के आसार..!

Published on: 15 June 2025
Himachal Weather Update

Himachal Weather: हिमाचल प्रदेश में अगले तीन-चार दिन गर्मी से राहत मिलेगी। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार 15 से 18 जून तक पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते कई क्षेत्रों में बारिश के आसार बने हैं।

विभाग के अनुसार रविवार को प्रदेश के छह जिलों शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू और चंबा में बारिश की संभावना है। इसके साथ अंधड़ चलने के भी आसार हैं।

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार चार मैदानी जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और कांगड़ा में बारिश का पूर्वानुमान नहीं है, लेकिन यहां लू चलने के आसार भी कम हैं। जिससे अगले तीन-चार दिन गर्मी से थोडा राहत मिलेगी।

बता दें कि शनिवार को ऊना में अधिकतम तापमान 42.2, हमीरपुर के नेरी में 40.2 रिकॉर्ड किया गया। हिमाचल के अन्य 9 स्थानों पर पारा 35 डिग्री के पार रहा।

इससे पहले शुक्रवार को चोटियों पर हिमपात और अधिकतर स्थानों पर वर्षा से गर्मी से थोड़ी राहत तो मिली, लेकिन शनिवार को खिली धूप से गर्मी के तेवर फिर से कड़े रहे। इससे तापमान में एक से तीन डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी हुई है।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now