Sirmour News सिरमौर जिला के पुलिस थाना माजरा के क्षेत्राधिकार में गांव किरतपुर में पुलिस और उपद्रवियों के बीच हुई झड़प के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इस घटना में उपद्रवियों ने पुलिस कर्मियों पर धारदार हथियारों से हमला किया था, जिसके परिणामस्वरूप कई पुलिस कर्मियों को गंभीर चोटें आई थीं।
इस मामले में पुलिस थाना माजरा में 13 जून 2025 को अभियोग संख्या 97/25 दर्ज किया गया था, जिसमें धारा 299, 132, 191(2), 191(3), 190, 351(2), और 115(2) बीएनएस के तहत कार्रवाई की गई।
जांच के दौरान 14 जून 2025 को चार आरोपियों सुमित गुप्ता, पुत्र किशन लाल, निवासी वार्ड नं. 05, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, नाहन, मानव शर्मा, पुत्र स्वर्गीय महावीर शर्मा, निवासी दखाली, नाहन, राज कुमार, पुत्र अमर सिंह, निवासी गांव शितली, बनेठी, नाहन, जय प्रकाश, पुत्र रमेश ठाकुर, निवासी गांव जाबल का बाग, नाहन,
पुलिस ने आरोपियों से गहन पूछताछ की और नियमानुसार उनकी गिरफ्तारी की। सभी आरोपियों को माननीय अदालत में पेश किया जाएगा। मामले की जांच अभी जारी है। सिरमौर पुलिस ने इसकी पुष्टि की है।