Gold Rate Today: ईरान पर इजरायल की ओर से हमले से मिडिल ईस्ट में बढ़ते तनाव के बाद इंटरनेशनल मार्केट में सोने की कीमतें एक महीने से अधिक समय के हाई लेवल पर पहुंच गईं है। इसी के साथ शुक्रवार को भारतीय बाजार में सोने की कीमतों में भारी उछाल दर्ज किया गया है। इसी के साथ चांदी की कीमतों में भी आज तेजी देखने को मिल रही है।
Gold Rate Today: सोना की कीमत रिकॉर्ड स्तर पर
सोने के वायदा भाव की शुरुआत तेजी के साथ हुई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का बेंचमार्क अगस्त कॉन्ट्रैक्ट आज 1,108 रुपये की तेजी के साथ 99,500 रुपये के भाव पर खुला। पिछला बंद भाव 98,392 रुपये था।
खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 1,833 रुपये की तेजी के साथ 1,00225 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 1,00403 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 99,493 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। सोने के वायदा भाव ने आज 1,00403 रुपये के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया।
Silver Rate Today: चांदी में भी आया उछाल
चांदी के वायदा भाव की शुरुआत भी तेज रही। MCX पर चांदी का बेंचमार्क जुलाई कॉन्ट्रैक्ट आज 565 रुपये की तेजी के साथ 1,06,450 रुपये पर खुला। पिछला बंद भाव 1,05,885 रुपये था।
खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 757 रुपये की तेजी के साथ 1,06,642 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 1,0,6,748 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 1,06,249 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। चांदी के वायदा भाव ने इस साल 1,07,171 रुपये किलो के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना चांदी में तेजी (Gold Silver Price Today in International Market)
अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोने चांदी के वायदा में तेजी देखने को मिल रही है। Comex पर सोना 3,406.70 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला क्लोजिंग प्राइस 3,402.40 डॉलर प्रति औंस था।
खबर लिखे जाने के समय यह 61.90 डॉलर की तेजी के साथ 3,464.30 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। सोने के वायदा भाव ने इस साल 3,509.90 डॉलर के भाव पर ऑल टाइम हाई छू लिया है।
Comex पर चांदी के वायदा भाव 36.41 डॉलर के भाव पर खुले। पिछला क्लोजिंग प्राइस 36.29 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 0.33 डॉलर की तेजी के साथ 36.62 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था।
दरअसल, ईरान पर इजरायल की ओर से हमले से मिडिल ईस्ट में तनाव बढ़ गया है। जिसके बाद इंटरनेशनल मार्केट में सोने की कीमतें एक महीने से अधिक समय के हाई लेवल पर पहुंच गईं है। जिसका असर भारतीय बाज़ार में भी देखने को मिला है शुक्रवार को घरेलू बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में भारी उछाल दर्ज किया गया है।
-
Virbhadra Singh Statue: शिमला रिज मैदान पर 23 जून को होगा पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की प्रतिमा का अनावरण
-
Vimal Negi Death Case: विमल नेगी मामले में वायरल पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद बिंदल ने उठाए सवाल ..!
-
Israel Attack on Iran: इजरायल ने ईरान पर कर दिया हमला, सेनाध्यक्ष हुसैन सलामी का मौत, जारी हुई एडवाइजरी