Defence Stocks: शेयर बाजार की सुस्त शुरुआत के बाद भी डिफेंस शेयरों में तेजी बरकरार, डेटा पैटर्न और कोचिन शिपयार्ड बने टॉप गेनर्स..!

Published on: 19 May 2025
Defense Stocks Hike: डिफेंस शेयरों में जोरदार उछाल: कोचिन शिपयार्ड, HAL, BEL समेत स्टॉक्स चमके

Indian Defence Stocks: सोमवार को भारतीय शेयर बाजार ने सपाट स्तर पर कारोबार शुरू किया। सेंसेक्स 24 अंक लुढ़ककर 82,354.92 पर खुला, जबकि निफ्टी 14 अंक कमजोर होकर 25,005.35 पर कारोबार शुरू किया। इस बीच, डिफेंस सेक्टर के शेयरों में एक बार फिर जोरदार उछाल देखा गया।

शुरुआ कारोबार में डेटा पैटर्न (इंडिया) लिमिटेड के शेयरों में करीब 8% की तेजी दर्ज की गई, जबकि कोचिन शिपयार्ड के शेयर 6% से अधिक चढ़े। डिफेंस सेक्टर के शेयरों में पिछले दो सप्ताह से शानदार रैली देखी जा रही है।

ऑपरेशन सिंदूर ने बढ़ाई डिमांड

उल्लेखनीय है कि ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद इन कंपनियों के शेयरों की मांग में उछाल आया है, जिसके चलते इस अवधि में इन शेयरों ने 45% तक की बढ़त हासिल की है। हालांकि, इस तेजी के बाद इन शेयरों का वैल्यूएशन काफी ऊंचा हो गया है।

राज्यस्तरीय मां शूलिनी मेले में आप सभी का हार्दिक स्वागत है। solan mela

Defence Stocks में 7% तक की रैली

आज के कारोबार में डेटा पैटर्न (इंडिया) लिमिटेड के शेयर 7% से ज्यादा उछलकर 3,141.70 रुपये के स्तर पर पहुंचे। कोचिन शिपयार्ड के शेयरों में भी 6% से अधिक की बढ़ोतरी हुई और यह 2,195 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।

इसके अलावा, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) के शेयर 2% से ज्यादा चढ़कर 373.50 रुपये के इंट्राडे हाई पर पहुंचे। भारत डायनेमिक्स लिमिटेड (BDL) के शेयरों में 4% की तेजी आई और यह 1,918.90 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं। मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स के शेयरों ने भी 5% से अधिक की छलांग लगाई और 3,733 रुपये का इंट्राडे हाई बनाया।

हाई वैल्यूएशन में निवेश उचित?

मार्केट विशेषज्ञों का मानना है कि भले ही डिफेंस शेयरों का वैल्यूएशन अधिक हो, लेकिन लंबी अवधि के दृष्टिकोण से यह सेक्टर आकर्षक बना हुआ है। देश की सुरक्षा चुनौतियों को देखते हुए सरकार ने डिफेंस बजट में लगातार वृद्धि की है।

वर्तमान में भारत का डिफेंस बजट GDP का 1.9% है और इसे भविष्य में और बढ़ाए जाने की उम्मीद है। इसके अलावा, वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में डिफेंस कंपनियों की आय में हुई बढ़ोतरी ने निवेशकों का भरोसा और मजबूत किया है। विशेषज्ञों का कहना है कि डिफेंस सेक्टर में निवेश लंबे समय तक फायदेमंद हो सकता है।

Swati Singh

स्वाति सिंह वर्तमान में प्रजासत्ता मीडिया संस्थान में बतौर पत्रकार अपनी सेवाएं दे रही है। इससे पहले भी कई मीडिया संस्थानों के साथ पत्रकारिता कर चुकी है।

Join WhatsApp

Join Now