Himachal Weather Updates: हिमाचल प्रदेश में मानसून की भारी बारिश ने कहर मचा रखा है, और आने वाले 24 घंटे एक बार फिर लोगों की परेशानी बढ़ा सकती हैं। मौसम विज्ञान केंद्र में राज्य के पांच जिलों के लिए फ्लैश फ्लड का अलर्ट जारी किया है।
जारी अलर्ट के अनुसार अगले 24 घंटे के दौरान हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा, शिमला, चंबा, मंडी और सिरमौर जिलों के कुछ इलाकों में फ्लैश फ्लड की संभावना है। वहीं, अगर बीते 24 घंटे की बात की जाए तो ज्यादातर इलाकों में मानसून सामान्य ही रहा है।
Himachal Weather Updates: हिमाचल में 7 अगस्त और 8 अगस्त को भारी बारिश का अलर्ट
जानकारी के अनुसार मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने अगामी 7 अगस्त और 8 अगस्त को राज्य के कई हिस्सों में भारी से भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा कि राज्य के तीन जिलों चंबा, कांगड़ा और मंडी के कुछ इलाकों में भारी बारिश हो सकती है।
