Himachal News: पुर्व केंद्रीय मंत्री व हमीरपुर लोकसभा सांसद अनुराग सिंह ठाकुर (Anurag Singh Thakur) ने हिमाचल की कांग्रेस सरकार द्वारा प्रदेश के प्राइवेट अस्पतालों में हिमकेयर कार्ड को बंद करने के निर्णय पर निराशा प्रकट करते हुए इसे जनहित के ख़िलाफ़ कांग्रेस का एक और तुगलकी फ़रमान बताया है।
अनुराग ठाकुर ने कहा “ कांग्रेस की मौजूदा सरकार हिमाचल के इतिहास की सबसे क्रप्ट, कन्फ़्यूज़ और कामचोर सरकार साबित हुई है। 19 महीने की इस सरकार की अपनी तो कोई उपलब्धि है ही नहीं साथ ही भाजपा के अच्छे कामों पर तालाबंदी कर कांग्रेस जनता के हितों के साथ खिलवाड़ कर रही है।
साल 2019 में भाजपा ने अपने कार्यकाल में हिमाचल में आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Scheme) से छूट गए लोगों को कैशलेस इलाज देने के लिए हिमकेयर योजना (Himcare Scheme) को शुरू किया था जिस से प्रदेश के लाखों लोगों को लाभ मिल रहा था। सरकारी अस्पतालों में अच्छा इलाज ना मिल सकने की स्थिति में प्राइवेट अस्पतालों में इलाज करा सकने की सुविधा जनता के लिए वरदान बनी थी।
मगर हिमाचल प्रदेश में जनता का सहारा बनी हिमकेयर योजना को कांग्रेस सरकार (Congress Government) ने निजी अस्पतालों के लिए बंद करने का तुगलकी फैसला लिया है। यानी कि हिमकेयर कार्ड धारक अब प्राइवेट अस्पतालों में इलाज नहीं करवा पाएगा। यह निर्णय हिमाचल की जनता के साथ क्रूर मज़ाक़ है जिसकी जितनी भर्त्सना की जाए कम है”
अनुराग ठाकुर ने कहा “ आज कांग्रेस सरकार के राज में प्रदेश में मेडिकल सेवाएँ बदहाली के दौर से गुजर रही हैं। सरकारी अस्पतालों का बुरा हाल है जहां डायलिसिस जैसी सुविधा के लिए मरीज़ों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में पहले जो मरीज़ सरकारी व्यवस्था से तंग होकर प्राइवेट का रुख़ करता था अब कांग्रेस सरकार ने उस पर भी कुठाराघात किया है।
Himachal News: हिमाचल में कैशलेस इलाज
देवभूमि में जो लोग किसी कारणवश सरकारी अस्पताल में इलाज नहीं करवा पाते थे, वो हिमकेयर योजना का लाभ निजी अस्पताल में जाकर लेते थे। इसके तहत पांच लाख रुपये तक का कैशलेस इलाज (Cashless Treatment) होता रहा है। हिमाचल व हिमाचल के बाहर 141 निजी स्वास्थ्य संस्थानों में हिमकेयर कार्ड चलता था। सरकारी अस्पतालों व निजी अस्पतालों की संख्या 292 है, जहां ये हिमकेयर कार्ड की सुविधा मिलती आ रही थी मगर अपने आर्थिक कुप्रबंधन के चलते कांग्रेस ने भाजपा की एक और जनहित की योजना की बलि ले ली”
अनुराग ने कहा “ हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में जब-जब कांग्रेस सत्ता में आती है, विकास कार्य ठप्प हो जाता है, क़ब्ज़ा बढ़ना शुरू हो जाता है। प्रदेश में जैसे ही कांग्रेस की सरकार बनी दुर्भावना से ग्रसित होकर विकास कार्यों पर तालाबंदी करने का काम किया है। कांग्रेस ने मात्र 1.5 साल में 25000 करोड़ का कर्ज लेकर प्रदेश पर करज का बोझ 95000 करोड़ पहुँचा दिया। कांग्रेस ने प्रदेश को दिया तो कुछ नहीं लेकिन यहाँ चल रहे स्वास्थ्य संस्थान, शिक्षा केंद्र, सरकारी स्कूल में बच्चों को दी जाने वाली वर्दीयां हों या मज़दूरों को मिलने वाली सुविधाएँ हों सब बंद करने का काम किया। कांग्रेस बताये आखिर जनता का क़सूर क्या है।
- Himachal: राज्य सरकार ने नालागढ़ मेडिकल डिवाइस पार्क के लिए केंद्र से मिली 30 करोड़ रुपये की मदद लौटाने का लिया निर्णय
- Kangana Ranaut 1st Speech In Lok Sabha: संसद में कंगना का पहला भाषण, मचा बवाल, हिमाचल सरकार पर भी बड़ा हमला
- Women Asia Cup 2024: भारतीय टीम ने बनाई फाइनल में जगह, सेमीफाइनल में हिमाचल की रेणुका सिंह ने रचा इतिहास..!
- Manali Bus Accident: मनाली में बस हादसा..! अनियंत्रित होकर ब्यास नदी के किनारे पर अटकी, 12 घायल