Himachal News: केद्र सरकार ने 21 सितंबर को आठ उच्च न्यायालयों में मुख्य न्यायाधीशों की नियुक्ति की अधिसूचना जारी की है। अधिसूचना के अनुसार दिल्ली हाईकोर्ट के वरिष्ठतम न्यायाधीश राजीव शकधर अब हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश होंगे। केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की सिफारिश पर राजीव शकधर को हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश बनाने के आदेश जारी किए हैं।
राजीव शकधर मुख्य न्यायाधीश एमएस रामचंद्र राव की जगह लेंगे। इसके अलावा मुख्य न्यायाधीश एमएस रामचंद्र राव को झारखंड हाईकोर्ट स्थानांतरित करने की सिफारिश पर भी केंद्र ने आदेश जारी कर दिए हैं। मई 2023 में न्यायाधीश एमएस रामचंद्र राव को प्रदेश हाईकोर्ट का न्यायाधीश नियुक्त किया गया था।
बता दें कि हिमाचल हाईकोर्ट के सीजे का कार्यभार संभालने वाले न्यायमूर्ति राजीव शकधर अगले महीने यानी अक्टूबर में रिटायर भी हो जाएंगे।
न्यायाधीश राजीव शकधर को 11 अप्रैल, 2008 को दिल्ली हाईकोर्ट के जज के रूप में नियुक्त किया गया था। उन्हें 11 अप्रैल 2016 को मद्रास हाईकोर्ट में स्थानांतरित किया गया। उसके बाद 15 जनवरी, 2018 को उन्हें वापस दिल्ली हाईकोर्ट स्थानांतरित किया गया।
- Silver Price: एक्सपर्ट ने बताया – चांदी में निवेश का बेस्ट टाइम, कीमतों को लगेंगे पंख..!
- FD Rates: जानिए ऐसे बैंकों के बारे में, जो FD पर दे रहे हैं 8 फीसदी से अधिक का ब्याज
- Himachal News: हिमाचल में शिक्षकों की ऑनलाइन हाज़िरी पर सख्त आदेश!
Himachal News: हाईकोर्ट ने बद्दी में लंबे समय से डटे पुलिस अधिकारियों और जवानों की मांगी जानकारी!