Himachal News: न्यायमूर्ति राजीव शकधर संभालेंगे हिमाचल हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश का कार्यभार!


Himachal News: न्यायमूर्ति राजीव शकधर संभालेंगे हिमाचल हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश का कार्यभार!

Himachal News: केद्र सरकार ने 21 सितंबर को आठ उच्च न्यायालयों में मुख्य न्यायाधीशों की नियुक्ति की अधिसूचना जारी की है। अधिसूचना के अनुसार दिल्ली हाईकोर्ट के वरिष्ठतम न्यायाधीश राजीव शकधर अब हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश होंगे। केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की सिफारिश पर राजीव शकधर को हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश बनाने के आदेश जारी किए हैं।

राजीव शकधर मुख्य न्यायाधीश एमएस रामचंद्र राव की जगह लेंगे। इसके अलावा मुख्य न्यायाधीश एमएस रामचंद्र राव को झारखंड हाईकोर्ट स्थानांतरित करने की सिफारिश पर भी केंद्र ने आदेश जारी कर दिए हैं। मई 2023 में न्यायाधीश एमएस रामचंद्र राव को प्रदेश हाईकोर्ट का न्यायाधीश नियुक्त किया गया था।

बता दें कि हिमाचल हाईकोर्ट के सीजे का कार्यभार संभालने वाले न्यायमूर्ति राजीव शकधर अगले महीने यानी अक्टूबर में रिटायर भी हो जाएंगे।

न्यायाधीश राजीव शकधर को 11 अप्रैल, 2008 को दिल्ली हाईकोर्ट के जज के रूप में नियुक्त किया गया था। उन्हें 11 अप्रैल 2016 को मद्रास हाईकोर्ट में स्थानांतरित किया गया। उसके बाद 15 जनवरी, 2018 को उन्हें वापस दिल्ली हाईकोर्ट स्थानांतरित किया गया।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now
Popup Ad Example