Kangana Ranaut On Beef Eating: बीफ खाने के बयान पर यूजर्स ने कंगना रनौत की खोली पोल…, कहा- आप झूठी हैं…

Photo of author

Tek Raj


Kangana Ranaut On Beef Eating

Kangana Ranaut On Beef Eating: हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से भाजपा की लोकसभा उम्मीदवार और अभिनेत्री कंगना रनौत बीफ खाने के विवाद को लेकर इन दिनों सुर्खियों में हैं। इस बार कंगना रनौत ने कहा है कि, ‘मैंने कभी भी गोमांस नहीं खाया है और ना ही किसी तरह का लाल मांस का सेवन किया है।’अपने इस बयान के बाद वह सोशल मीडिया पर और ज्यादा ट्रोल हो रही हैं।

कंगना रनौत ने 08 अप्रैल को ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘मैं गोमांस या किसी अन्य तरह के लाल मांस का सेवन नहीं करती हूं…यह शर्मनाक है कि मेरे बारे में पूरी तरह से निराधार अफवाहें फैलाई जा रही हैं। मैं दशकों से योगिक और आयुर्वेदिक जीवन शैली की वकालत और प्रचार कर रही हूं…। ऐसी रणनीति मेरे खिलाफ काम नहीं करेगी और ना ही मेरी छवि खराब होगी। मेरे लोग मुझे जानते हैं और वे जानते हैं कि मैं एक गौरवान्वित हिंदू हूं और कोई भी चीज उन्हें कभी गुमराह नहीं कर सकती, जय श्री राम।’

कंगना रनौत ने जैसे ही बीफ विवाद पर सफाई दी… ( Kangana Ranaut On Beef Eating ) सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें ट्रोल करने लगे हैं। कंगना रनौत के ट्वीट के नीचे कमेंट कर कई लोगों ने उनके पुराने बीफ वाले ट्वीट को शेयर किया है।

kips600 /></a></div><ul><li>एक यूजर्स ने कंगना के पुराने ट्वीट को शेयर कर लिखा, ”आप झूठी हैं। आपके बीफ खाने का सबूत ये रहा है।</li><li>एक अन्य यूजर्स ने लिखा, ”झूठा! बताएं कि कुछ साल पहले आप कैसे खुलेआम गोमांस का समर्थन कर रही थीं। बीफ खाने वालों और समर्थकों को हिमाचल की पवित्र भूमि से दूर रहना चाहिए। कुछ भी हो, मंडी की जनता आपको एक लाख से ज्यादा वोटों से हराएगी।’</li><li>वहीँ एक ट्रोलर ने कंगना का एक पुराना इंटरव्यू शेयर किया, उसमें उन्‍होंने कहा था कि वह न केवल मांसाहारी रह चुकी हैं, बल्‍कि बीफ भी खा चुकी हैं। कंगना ने यह हमेशा से कहा है कि वे ‘रिबेल’ हैं और उनको जो भी करने से मना किया जाता है, वो काम जरूर करती हैं। इस पुराने इंटरव्यू में उन्होंने इस बात का खुलासा किया था कि बीफ खाने का उनका मन तब से था, जब से उनकी मां ने उनको इस चीज से मना किया था।</li></ul><p>इस इंटरव्यू को शेयर करते हुए ट्रोलर ने लिखा, “#KanganaRanaut मानवता पर शर्म… जिस धर्म की हैं, उस धर्म पर शर्म… एक लड़की होने पर शर्म… क्योंकि इस लड़की के कारण एक अच्छी लड़की के चरित्र पर भी संदेह होता है. #NationalShameKangana.”</p><blockquote class=

#KanganaRanaut
The shame on humanity
The shame on which religion she is belonging…
Shame on being a girl…bcz she is the rsn why the character of a good girl is also suspected as a stalker#NationalShameKangana pic.twitter.com/LdtvUK3Szt

— A Y A N (@VijayDinanath20) January 28, 2019

Kangana Ranaut On Beef Eating |

जानिए उस इंटरव्यू में क्या कहा गया था, जिस दिन मैंने अपना घर छोड़ा, मेरी मां ने कहा कि मैं चाहती हूं कि तुम सिर्फ एक वादा करो। मां ने कहा कि हम हिंदू हैं, इसलिए बीफ कभी मत खाना। तब से मैं इसे आजमाने के लिए बहुत उत्सुक थी। मुझे लगा कि गोमांस के बारे में कुछ तो होगा, जो मेरी मां ने कहा कि उसे खाने की कोशिश भी मत करना।  इसलिए मैंने यह कोशिश की। फिर मुझे ये पसंद आया। अब मैं नियमित रूप से बीफ खाती हूं।

 

Allu Arjun Birthday: जानिए Allu Arjun ने कैसे किया साढ़े तीन हजार की सैलरी से 460 करोड़ नेट वर्थ का सफर

Una News: ऊना में दर्दनाक हादसा, तलाब में डूबने से तीन बच्चों की मौत

Pushpa 2 Teaser : इस मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी Pushpa 2, अल्लू अर्जुन का खतरनाक लुक और दमदार एक्शन

HP Politics: सीएम सुक्खू बोले-स्वच्छ छवि वाले प्रत्याशी मैदान में उतारेंगे कांग्रेस, भाजपा पर साधा निशाना

Top Incredible Places In Lahaul Spiti Valley: लाहौल स्पीती घाटी के सबसे ज्यादा अधिक देखे जाने वाले पर्यटक स्थल

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now
Popup Ad Example