Himachal Snowfall: हिमाचल में शुक्रवार काे मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। प्रदेश में बारिश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हुई एक बार फिर बर्फबारी हुई है। किन्नौर, लाहौल स्पीति, कुल्लू, मनाली, चंबा, कांगड़ा और शिमला की ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी हो रही है। बर्फबारी की वजह से कई गाड़ियां सड़क पर फंस गई हैं. इन्हें सुरक्षित स्थानों पर पहुंचने का काम लगातार जारी है।
