Himachal News: मंत्री विक्रमादित्य की केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात, रखी ये मांगे..!

Published on: 13 December 2024
Himachal News: मंत्री विक्रमादित्य की केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात, रखी ये मांगे..!

Himachal News: हिमाचल प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने शुक्रवार को नई दिल्ली में केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने केंद्रीय मंत्री को सीआरआईएफ के तहत 350 करोड़ रुपए मंजूर करने के लिए धन्यवाद दिया, जिससे राज्य में सड़क संपर्क और आर्थिक वृद्धि में सुधार होगा। इसके साथ ही,

उन्होंने केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा रोपवे परियोजनाओं को वन मंजूरी से छूट देने के लिए भी नितिन गडकरी का आभार व्यक्त किया। इसके अलावा विक्रमादित्य सिंह ने गडकरी से भुभुजोत में सुरंग के साथ घटासनी, शिल्हा-बधानी-भुभुजोत-कुल्लू तक वैकल्पिक सड़क निर्माण का अनुरोध किया, जिससे एनएच 144 पर 40 किलोमीटर की दूरी कम होगी और पर्यटन के लिहाज से भी यह परियोजना महत्वपूर्ण है।

उन्होंने भारत सेतु योजना के तहत कांगड़ा और हमीरपुर जिलों को जोड़ने वाले ब्यास नदी पर 125.57 करोड़ रुपए की लागत से डबल लेन पुल के निर्माण की मंजूरी का भी आग्रह किया। इसके अलावा, पंडोह-शिव सड़क पर ब्यास नदी पर 19.09 करोड़ की लागत से 110 मीटर स्पान सिंगल लेन स्टील ट्रस मोटरेबल पुल के निर्माण की मांग की। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने राज्य को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now