हिंदी English मराठी தமிழ் தெலுங்கு

Himachal News: जयराम का सुक्खू सरकार पर तीखा हमला: दो साल का कार्यकाल नाकामियों का दस्तावेज

Published on: 12 December 2024
imachal News: जयराम का सुक्खू सरकार पर तीखा हमला: दो साल का कार्यकाल नाकामियों का दस्तावेज

शिमला :
Himachal News: शिमला में आयोजित पत्रकार वार्ता में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने तीखे शब्दों में सुक्खू सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि दो साल के कार्यकाल के जश्न में सरकार ने 25 करोड़ रुपये खर्च किए, लेकिन कोई भी ठोस उपलब्धि नहीं थी। यह कार्यकाल सरकार की नाकामियों का प्रमाण बन गया है।

उन्होंने कहा कि मंच से चिल्लाने से सच्चाई नहीं बदलती। अगर त्यागपत्र देने वाले मंत्री में थोड़ी भी नैतिकता है, तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए, क्योंकि जब वे इस्तीफा देने का चैलेंज दे रहे थे, तब भी एचआरटीसी के पेंशनर्स को पेंशन नहीं मिली थी।

जयराम ठाकुर ने कांग्रेस के प्रभारी द्वारा अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करने पर कड़ी आपत्ति जताई और उन्हें माफी मांगने की चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के भीतर गुटबाजी चरम पर है, जहां हर नेता अपनी सत्ता का प्रदर्शन कर रहा है। मंचों से लेकर रैलियों तक, हर नेता की कोशिश अपनी ताकत दिखाने की हो रही है।

नेता प्रतिपक्ष ने टॉयलेट टैक्स के मुद्दे को उठाते हुए कहा कि दिल्ली के दबाव के बाद भले ही यह टैक्स वापस ले लिया गया हो, लेकिन इसके दस्तावेज अभी भी मौजूद हैं। इसके अलावा, सरकार पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि बसों में दिव्यांग छात्रों से कूकर और हीटर का किराया लिया जा रहा है, जो सरकार की संवेदनहीनता को दर्शाता है।

अंत में, जयराम ठाकुर ने सरकार से जवाब मांगा कि वह विपक्ष द्वारा लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच करवाए और दोषियों को सजा दे, नहीं तो यह माना जाएगा कि सरकार इन मामलों को दबाने में मदद कर रही है। जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार विपक्ष द्वारा लगाए गए आरोपों से भाग नहीं सकती है। उसे शराब घोटाला, खनन घोटाला, सोलर प्रोजेक्ट घोटाला, पीडब्ल्यूडी घोटाला समेत सभी घोटालों के बारे में जवाब देना होगा।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now