Himachal News: मनाली के रांगड़ी-सिमसा क्षेत्र में स्थित काष्ठकुणी शैली में बने प्रसिद्ध संध्या रिजॉर्ट में शनिवार देर शाम भयंकर आग लग गई। आग कमरा नंबर 301 से शुरू हुई और तेजी से फैलकर चार मंजिला रिजॉर्ट के 46 कमरों को अपनी चपेट में ले लिया। इस घटना में करोड़ों रुपये के नुकसान का अनुमान है।
चारों ओर धुआं और लपटें
आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। लेकिन आग इतनी भयंकर थी कि होटल चारों तरफ से घिर गया। तेज लपटें आसमान छू रही थीं, जिससे आग बुझाने में दमकल कर्मचारियों को भारी मशक्कत करनी पड़ी। पूरे इलाके में केवल धुआं और जलते हुए होटल की लपटें दिखाई दे रही थीं।
सौभाग्य से कोई जानी नुकसान नहीं
रिजॉर्ट में 46 कमरों में से 34 कमरों में पर्यटक ठहरे हुए थे। होटल स्टाफ और पर्यटकों की संख्या 100 से अधिक थी। गनीमत रही कि घटना में किसी की जान नहीं गई। कुछ पर्यटक उस समय माल रोड घूमने गए थे, अन्यथा हादसा और गंभीर हो सकता था। सभी पर्यटकों को सुरक्षित निकालकर मनाली में ठहरने की वैकल्पिक व्यवस्था की गई।
