Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

जानें कितनी बढ़ी सैलरी और पेंशन

[ad_1]

7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनर्स की मौज आ गई है। केंद्र सरकार ने नवरात्र और रमजान के बीच 24 मार्च को इन लोगों को महंगाई भत्ता (DA Hike) और महंगाई राहत (DR Hike) 4 फीसदी बढ़ोतरी के बड़ा तोहफा दिया है। इसके बाद केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनभोगियों का डीए और डीआर 38 से बढ़कर 42 फीसदी हो गई है।

साथ ही यह बढ़ोतरी जनवरी 2023 से ही लागू हो गई है। यानी मार्च महीने की जहां उनकी बढ़ी हुई सैलरी आएगी, वहीं इन लोगों को दो महीने जनवरी और फरवरी का एरियर भी मिलेगा। यानी केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनर्स को जनवरी और फरवरी का एरियर मार्च की सैलरी के साथ मिलेगा।

केंद्र सरकार के इस बढ़ोतरी के ऐलान से 47.58 लाख कर्मचारियों के वेतन और 69.76 लाख पेंशनभोगियों की पेंशन में अच्छी खासी में बढ़ोतरी हो गई है। वहीं इस बढ़ोतरी के कारण केंद्र सरकार पर हर साल 12,815 करोड़ रुपये का वित्तीय भार बढ़ गया है।

इसे भी पढ़ें:  RPF Recruitment 2024: RPF में कॉन्स्टेबल और सब इंस्पेक्टर पदों के लिए आवेदन शुरू

आपको बता दें कि महंगाई भत्ता और महंगाई राहत का गणना मूल वेतन और पेंशन के आधार पर होता है। उदाहरण के लिए, अगर किसी पेंशनधारी का मूल पेंशन 25,200 रुपये है और उसे 38 फीसदी के हिसाब से महंगाई राहत के तौर पर 9,576 रुपये मिल रहे थे। वहीं अब डीआर के 42 फीसदी होने पर महंगाई राहत रूप में 10,584 रुपये मिलेंगे। यानी हर महीने 1008 रुपये की बढ़ोतरी होगी, वहीं सालाना 12096 रुपये का फायदा होगा।

मूल पेंशन 25,200 पर कैलकुलेशन

  • बेसिक पेंशन 25,200 रुपए
  • नया महंगाई भत्ता (42%) 10,584 रुपए/महीने
  • अबतक महंगाई भत्ता (38%) 9,576 रुपए/महीने
  • कितना महंगाई भत्ता बढ़ा 10584-9576 = 1008 रुपए/महीने
  • सालाना सैलरी में इजाफा 720X12= 12096 रुपए
इसे भी पढ़ें:  Punjab Police recruitment 2023: ग्रेजुएट पास के लिए सब इंस्पेक्टर के 288 पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

वहीं मिनिमम रेंज (18,000) की सैलरी वाले कर्मचारियों के 38 फीसदी के हिसाब से अबतक 6840 रुपये मासिक डीए मिल रहा है जो 42 फिसदी के हिसाब से अबतक बढ़कर 7560 रुपये हो गया है। यानी 720 रुपये प्रति महिने और 8640 रुपये सालाना फायादा हुआ है।

न्यूनतम बेसिक सैलरी 18,000 रुपए पर कैलकुलेशन

  • कर्मचारी की बेसिक सैलरी 18,000 रुपए
  • नया महंगाई भत्ता (42%) 7560 रुपए/महीने
  • अबतक महंगाई भत्ता (38%) 6840 रुपए/महीने
  • कितना महंगाई भत्ता बढ़ा 7560-6840 = 720 रुपए/महीने
  • सालाना सैलरी में इजाफा 720X12= 8640 रुपए

वहीं अगर मेक्सिमम रेंज (56,900) की सैलरी वाले कर्मचारियों की बात करें तो उन्हें मासिक 2276 और सालाना 27312 रुपये का लाभ होगा।

अधिकतम बेसिक सैलरी 56900 रुपए पर कैलकुलेशन

  • कर्मचारी की बेसिक सैलरी 56900 रुपए
  • नया महंगाई भत्ता (42%) 23898 रुपए/महीने
  • अबतक महंगाई भत्ता (38%) 21622 रुपए/महीने
  • कितना महंगाई भत्ता बढ़ा 23898-21622 = 2276 रुपए/महीने
  • सालाना सैलरी में इजाफा 2276X12= 27312 रुपए
इसे भी पढ़ें:  अब यहां भी लागू होगा ओल्ड पेंशन स्कीम !

साल में दो बार डीए में होता है रिविजन

आपको बता दें कि सरकार हर छह महीने पर कर्मचारियों के डीए में इजाफा करती है। महंगाई भत्ते और महंगाई राहत (7th Pay Commission) में बढ़ोतरी का ऐलान श्रम मंत्रालय की ओर से जारी AICPI के आंकड़े के आधार पर होता है। यानी AICPI-IW के आंकड़ों के आधार पर महंगाई की कैलकुलेशन करके कर्मचारियों को भत्ता दिया जाता है। डीए और डीआर में हर 6 महीने में रिविजन होता है। आम तौर पर जनवरी के महंगाई भत्ते का ऐलान मार्च में होली से पहले और जुलाई का ऐलान स‍ितंबर-अक्‍टूबर में दिवाली से पहले होता है।

और पढ़िए – नौकरी और व्यापार से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

 

[ad_2]

Source link

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल