Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

CBSE Single Girl Child Scholarship: सीबीएसई ने शुरू की सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप 2025, 23 अक्टूबर तक करें आवेदन

On: Thursday, September 25, 2025 6:05 PM
CBSE Single Girl Child Scholarship: सीबीएसई ने शुरू की सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप 2025, 23 अक्टूबर तक करें आवेदन
---Advertisement---

CBSE Single Girl Child Scholarship: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने परिवार की इकलौती बेटियों को शिक्षा के क्षेत्र में प्रोत्साहित करने के लिए सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस योजना के तहत पात्र मेधावी छात्राओं को हर महीने 500 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।

इस छात्रवृत्ति का मुख्य उद्देश्य उन लड़कियों को समर्थन देना है जो अपने परिवार की एकमात्र संतान हैं और शिक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रही हैं। इच्छुक और योग्य छात्राएं सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकती हैं। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 23 अक्टूबर 2025 है।

इसे भी पढ़ें:  SSC MTS 2022 Exam: एसएससी एमटीएस 2022 आवेदन फॉर्म में सुधार के लिए आज खुलेगी विंडो, इस तरह से कर पाएंगे एडिट

छात्राओं को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करने से पहले वेबसाइट पर उपलब्ध दिशा-निर्देशों को ध्यान से पढ़ें और सभी आवश्यक दस्तावेज तैयार रखें। यह छात्रवृत्ति न केवल आर्थिक सहायता प्रदान करेगी, बल्कि एकल बेटियों को अपनी पढ़ाई में और बेहतर करने के लिए प्रेरित भी करेगी। अधिक जानकारी के लिए सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

CBSE Single Girl Child Scholarship 2025: कौन आवेदन करे?

  • छात्रा अपने माता-पिता की एकमात्र बेटी होनी चाहिए।
  • CBSE बोर्ड की कक्षा 10 परीक्षा में कम-से-कम 60% अंक प्राप्त किए हों।
  • छात्रा को CBSE से संबद्ध विद्यालय में कक्षा 11 या 12 में अध्ययनरत होना चाहिए।
  • विद्यालय की मासिक ट्यूशन फीस 1,500 या उससे कम होनी चाहिए. NRI छात्रों के लिए यह राशि अधिकतम 6,000 प्रति माह तय की गई है।
इसे भी पढ़ें:  MPPEB Group 5 स्टाफ नर्स 4792 पदों के लिए आवेदन की लास्ट डेट आज

CBSE Single Girl Child Scholarship 2025: कितनी राशि मिलेगी?

  • चयनित छात्राओं को 500 प्रति माह दिया जाएगा और यह सहायता दो वर्ष तक जारी रहेगी।
  • उम्मीदवारों को यह छात्रवृत्ति पाने के लिए वर्ष में नवीनीकरण करना होगा, यदि वे अगले शैक्षणिक वर्ष में भी पात्र हों।

CBSE Single Girl Child Scholarship 2025: आवेदन समय और प्रक्रिया

  • CBSE ने आवेदन फॉर्म 2025 के लिए ऑनलाइन लिंक जारी किया है।
  • रिपोर्ट्स के अनुसार आवेदन की अंतिम तिथि 23 अक्टूबर 2025 निर्धारित की गई है।
  • उम्मीदवारों को आवेदन करते समय आवश्यक दस्तावेज जैसे एफिडेविट, अंकपत्र, पहचान पत्र आदि अपलोड करने होंगे।
  • इस स्काॅलरशिप के बारे में और अधिक जानकारी के लिए आप सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट भी विजिट कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें:  UPSC CSE Prelims 2023: यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया आज होगी बंद, जानें आगे की प्रक्रिया

अधिक जानकारी के लाइए नोटिफिकेशन लिंक https://www.cbse.gov.in/cbsenew/scholar/Public_Notice_SGCS_2025_25092025.pdf

CBSE Single Girl Child Scholarship 2025 Apply Online link: https://www.cbse.gov.in/cbsenew/scholar.html

 

Join WhatsApp

Join Now