Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

कांगड़ा: बीडीओ कार्यालय का जेई रिश्वत लेते काबू, बिल पास करने को मांग रहा था 5 हजार रिश्वत

रिश्वत Himachal News, una news Kangra News:

कांगड़ा|
कांगड़ा स्थित स्टेट विजिलेंस एंड एंटी करप्शन ब्यूरो धर्मशाला की टीम ने गुरुवार को बीडीओ ऑफिस भवारना में कार्यरत जेई को 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। जेई द्वारा सामुदायिक भवन चाडखोला में चल रहे कार्य की किस्त जारी करने की एवज में 5 हजार की रिश्वत मांगी गई थी। विजिलेंस ने आरोपी कनिष्ठ अभियंता को पालमपुर के द्रंग पंचायत भवन में गिरफ्तार किया। आरोपी जेई विनय कुमार बीडीओ ऑफिस भवारना में कार्यरत है।

स्टेट विजिलेंस एंड एंटी करप्शन ब्यूरो धर्मशाला को मिली शिकायत के मुताबिक आरोपी विनय कुमार ने शिकायतकर्ता से द्रंग पंचायत के चाड खोला गांव में सामुदायिक भवन निर्माण का बिल पास करने की एवज में 5 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। शिकायत के आधार पर विजिलेंस की टीम ने अपने हिसाब से नोट तैयार किए और उनके नंबर नोट किए।

इसे भी पढ़ें:  Kangra News: कांगड़ा के सकोह में बंद घर को बनाया निशाना, लाखों का सामान ले उड़े चोर

उन्होंने शिकायतकर्ता को नोटों का बंडल दिया, ताकि जब जेई को यह पैकेट मिले तो विजिलेंस की टीम उसे रंगे हाथों पकड़ सके। इसके बाद शिकायतकर्ता आरोपी जेई की बताई हुई जगह द्रंग पंचायत भवन पर पहुंचा। जहां पर उसने जेई को 5 हजार की नकदी दी। तुरंत ही विजिलेंस की टीम ने आरोपी जेई को काबू कर लिया। विजिलेंस की टीम ने आरोपी जेई के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी जेई को शुक्रवार को धर्मशाला विशेष कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।

टीम का नेतृत्व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलबीर जसवाल द्वारा किया गया। टीम में निरीक्षक महेंद्र कुमार, बिंदू कुमारी भाग सिंह, संदीप कुमार, व उप निरीक्षक प्रताप चंद शामिल थे। आरोपी जेई के खिलाफ पीसी एक्ट की धारा-7 के तहत राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो धर्मशाला में मामला दर्ज किया गया है। विजिलेंस प्रवक्ता ने पुष्टि की है।

इसे भी पढ़ें:  बाढ़ के पानी से डूबा मंड क्षेत्र स्थिति गंभीर
YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल