Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

चंदन की तस्करी में हिमाचल का पुष्पराज दो साथियों सहित गिरफ्तार, 39 किलोग्राम सफेद चंदन भी बरामद

चंदन की तस्करी में हिमाचल का पुष्पराज दो साथियों सहित गिरफ्तार, 39 किलोग्राम सफेद चंदन भी बरामद

कांगड़ा|
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में चंदन तस्कर सक्रिय हैं। देहरा पुलिस ने थाना क्षेत्र देहरा के तहत चिंतपूर्णी के पास समनोली में मंगलवार रात को नाके के दौरान तीन चंदन तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 39 किलो सफेद चंदन भी बरामद किया गया है। तीनों आरोपी युवक उपमंडल देहरा के रहने वाले हैं।

मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार रात को देहरा पुलिस ने चिंतपूर्णी-भरवाईं के पास देहरा थाना के तहत समनोली में नाका लगाया हुआ था। नाके के दौरान पुलिस ने एक कार (एचपी 36डी 7178) को रोका। कार में तीन युवक बैठे हुए थे।

इसे भी पढ़ें:  पालमपुर कृषि विश्वविद्यालय में बोले RS बाली, 'कृषि को बढ़ावा देना मुख्यमंत्री की सोच'

पुलिस ने कार की चैकिंग की तो उसमें 39 किलोग्राम सफेद चंदन बरामद हुआ। पुलिस ने इससे संबंधित दस्तावेज मांगे तो तीनों युवक दस्तावेज देने में नाकाम रहे। बाद में पुलिस ने तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया। तीनों आरोपी युवक उपमंडल देहरा के रहने वाले हैं। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 379 और आईएफ 41 व 42 के तहत मुकद्दमा दर्ज किया है।

बताया जा रहा है कि भारतीय बाजार में सफेद चंदन की कीमत 18 हजार से 20 हजार रुपये प्रति किलो है। 39 किलो चंदन की कीमत भारतीय बाजार में 7 से 8 लाख रुपये है। बता दें कि कांगड़ा के कई इलाकों में चंदन पाया जाता है और यहां पर इसकी बड़े पैमाने पर तस्करी होती है।

इसे भी पढ़ें:  15 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ धरा पटवारी

डीएसपी देहरा अंकित शर्मा ने कार सवार 3 युवकों से 39 किलोग्राम सफेद चंदन पकड़े जाने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 379 और आईएफ 41 और 42 के तहत मुकद्दमा दर्ज किया है।

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment