Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

ज्वाली: पुलिस की नारकोटिक्स टीम ने बीडीसी सदस्य सहित एक अन्य को चिट्टे सहित किया गिरफ्तार

arest, Mandi News

ज्वाली|
नशे के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस लगतार काम कर रही है। इसी कड़ी में ज्वाली पुलिस ने हरसर में गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए दो युवकों से 5.79 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। आरोपितों की पहचान विवेक कुमार 30 वर्षीय पुत्र सुरेश कुमार निवासी हरसर व लक्की पुत्र रघुनाथ के रूप में हुई है। विवेक कुमार नगरोटा सूरियां ब्लाक के तहत हड़सर के मौजूदा बीडीसी सदस्य हैं।

पुलिस की नारकोटिक्स टीम ने चिट्टा सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आपको बता दें कि पुलिस को बहुत दिनों से एक गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि हड़सर में चिट्टे की तस्‍करी जोरों शोरों पर है। इस पर कांगड़ा की विशेष टीम ने अपना मोर्चा संभालते हुए पुख्ता सबूतों के आधार पर आरोपित को दबोचा। डीएसपी नूरपुर सुरेंद्र शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि हड़सर बीडीसी मेंबर से 5.79 चिट्टा बरामद हुआ है। मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

इसे भी पढ़ें:  शाहपुर नगर पंचायत के अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष को दिलाई शपथ
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment