Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

5 विद्यालयों ने लिया युवा संसद की कार्रवाई में हिस्सा

अनिल शर्मा|राजा का तालाब
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला राजा का तालाब में दो दिवसीय युवा संसद का शुकवार को शुभारंभ हुआ। इस मौके पर बीडीसी सदस्य तमन्ना धीमान विशेष रूप से उपस्थित रहीं। पहले दिन 5 विद्यालयों ने युवा संसद की कार्रवाई में हिस्सा लिया। युवा संसद में प्रथम दिन मुख्य रूप से उड़ीसा रेल हादसा आतंकवाद, बढ़ती महंगाई, नोटबंदी, चंबा के मनोहर की नृशंस हत्या जैसे ज्वलंत मुद्दों को उठाकर सदन में गर्माहट ला दी।

प्रधानाचार्य डॉ इंदर सिंह व बीडीसी सदस्य तमन्ना धीमान
प्रधानाचार्य डॉ इंदर सिंह व बीडीसी सदस्य तमन्ना धीमान

इस दौरान राहुल देव कौशल, रेनू भंडारी और इंदु वाला ने जज की विशेष भूमिका निभाई। दूध, फसल को लेकर बच्चों ने संसद में प्रश्नों को उठाकर और सत्ता पक्ष के द्वारा विपक्ष के प्रश्नों का बखूबी उत्तर देना प्रथम दिन की विशेषता रही। पहले दिन सुखार व गनोह स्कूल की टीम का प्रदर्शन सराहनीय रहा। सत्तारूढ़ दल के नेताओं ने विपक्ष के सभी प्रश्नों के उतर बड़ी संजीदगी से दिए।

इसे भी पढ़ें:  हरित राज्य की परिकल्पना को साकार करता है ऐतिहासिक बजट :- आर. एस. बाली

इस दौरान प्रधानाचार्य डॉ इंदर सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि युवा संसद का मुख्य उद्देश्य इसकी कार्यवाही और इसके सकारात्मक पक्ष को बच्चों के बीच रखना है। इससे बच्चों की भारत की राजनीति को लेकर रुचि बढ़ती है और उन्हें संसद के काम करने की कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी मिलती है।इस अवसर पर गनोह स्कूल प्रधानाचार्य चंद्रशेखर डोगरा, प्रवक्ता शशिपाल, स्वरूप चिब, कुलभूषण डोगरा, देवराज डडवाल, राजेश बाला, मंजू अत्री , हेमराज, स्वर्ण सिंह, केवल सिंह उपस्थित रहे ।

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment