Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

RS बाली ने संविधान निर्माता को किया याद, नगरोटा बगवां में अर्पित की श्रद्धांजलि

कांगड़ा|
भारतीय संविधान के निर्माता बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की जयंती के मौके पर प्रदेश भर में सुक्खू सरकार और उनके मंत्री विधायक श्रद्धांजलि कार्यक्रमों में शामिल हो रहे हैं. इसी कड़ी में नगरोटा बगवां के कांग्रेस विधायक एवं कैबिनेट मंत्री रैंक RS बाली भी कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेते नजर आए. RS बाली ने भी बाबा साहब भीमराव आंबेडकर को याद किया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.

नगरोटा बगवां की खर्ट पंचायत में बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की जयंती पर हिमाचल प्रदेश श्री गुरु रविदास महासभा ने कार्यक्रम का आयोजन किया था. इस मौके पर RS बाली पहुंचे, जहां उन्होंने बाबा साहब भीमराव आंबेडकर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.

इसे भी पढ़ें:  Kangra News: डमटाल में 103.07 ग्राम चिट्टे के साथ दो गिरफ्तार

इतना ही नहीं नगरोटा बगवां पहुंचने से पहले सुबह-सुबह RS बाली ने मजदूर कुटिया कांगड़ा में जनता की समस्याएं भी सुनीं. इस दौरान मजदूर कुटिया में लोग काफी मात्रा में पहुंचे हुए थे. RS बाली ने लोगों से बातचीत कर उसी वक्त कई समस्याएंओं का समाधान भी कर दिया.

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment