Himachal News: हिमाचल प्रदेश के काज़ा क्षेत्र के हुर्लिंग में एक गंभीर घटना सामने आई, जहां एक दिल्ली नंबर की काली फॉर्च्यूनर कार ने एक एम्बुलेंस का रास्ता रोक दिया। इस एम्बुलेंस में एक रेफर मरीज को काज़ा से रिकांगपियो ले जाया जा रहा था।
मामले की जानकारी मिलने के बाद बीएमओ काज़ा की शिकायत पर काज़ा पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की। पुलिस जांच में पता चला कि फॉर्च्यूनर कार का चालक नशे में था। पुलिस ने कार को हिरासत में ले लिया और विभिन्न धाराओं के तहत 44,000 रूपये का भारी जुर्माना लगाया। इसके साथ ही चालक का ड्राइविंग लाइसेंस रद्द करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।
वहीं घटना में शामिल एक अन्य टेम्पो ट्रैवलर (यात्री वाहन) को भी पुलिस ने हिरासत में लिया। इस वाहन पर 20,500 रूपये का चालान किया गया। दोनों वाहनों के चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।
लाहौल स्पीति पुलिस ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि फॉर्च्यूनर के चालक को शराब के नशे में पाया गया एवं उस पर मोटर वाहन अधिनियम की धाराएं 185, 194E, 100 (2), 182A(4), 190(2) व 177 के तहत कानूनी कार्रवाई करते हुए 44,000 रूपये का चालान किया गया और टेम्पो ट्रैवलर पर मोटर वाहन अधिनियम की धाराएं 196, 111, 182A (4) व 177 के तहत कार्रवाई कर 20,500 रूपये का चालान किया गया।
काज़ा पुलिस का एक्शन, एम्बुलेंस का रास्ता रोकना पर्यटकों को पड़ा भारी pic.twitter.com/MIsJjEAmQr
— Prajasatta (@prajasattanews) June 6, 2025
काज़ा पुलिस ने पर्यटकों और स्थानीय लोगों को चेतावनी दी है कि एम्बुलेंस या अन्य आपातकालीन वाहनों का रास्ता रोकना गंभीर अपराध है। ऐसा करने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी, जिसमें भारी जुर्माना और लाइसेंस रद्द करना शामिल हो सकता है।
काज़ा पुलिस ने इस घटना से साफ संदेश दिया है कि नियमों का उल्लंघन करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। पर्यटकों से अपील की गई है कि वे यातायात नियमों का पालन करें और आपातकालीन वाहनों को प्राथमिकता दें।
वहीँ स्थानीय निवासियों और बीएमओ काज़ा ने पुलिस की त्वरित कार्रवाई की सराहना की है। उनका कहना है कि ऐसी घटनाएं मरीजों की जान को खतरे में डाल सकती हैं, और पुलिस का यह कदम एक मिसाल कायम करता है।
-
HRTC Route Surrender Controversy: HRTC ने छोड़े 422 स्टेज कैरिज रूट, भाजपा प्रवक्ता अजय राणा का कांग्रेस सरकार पर तीखा हमला
-
HPCET Result 2025: हिमाचल तकनीकी विश्वविद्यालय ने जारी किया प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट
-
NEET PG New Exam Date: NBEMS ने NEET PG 2025 परीक्षा का आगामी शेड्यूल जारी किया, इस दिन होगी परीक्षा..!
-
Himachal High Court का बड़ा फैसला, ऑनलाइन फॉर्म में छोटी गलती के लिए नहीं रद्द होगी उम्मीदवारी
-
Himachal Covid-19 Update: हिमाचल में कोरोना की दस्तक, सिरमौर में 82 साल की महिला मिली पॉजिटिव..!