Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

छरुडु मारपीट कांड: जिंदगी जंग हार गए परसराम, PGI में ली आखरी सांस

छरुडु मारपीट कांड: जिंदगी जंग हार गए परसराम , PGI में ली आखरी सांस

कुल्लू|
कुल्लू जिला के छरूडू में बीते दिन जानलेवा हमले में गंभीर तौर पर घायल हुये पूर्व पंचायत प्रधान परसराम पीजीआई चंडीगढ़ में मौत हो गुई। परस राम का काफी दिनों से पीजीआई में इलाज चला हुआ था। हालांकि अभी पुलिस की तरफ से इस मामले की पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन सुत्रों के मुताबिक परस राम का निधन हो गया है।

उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले पूर्व पंचायत प्रधान परस राम व उसकी पत्नी यूम देई नेगी पर छरूडू के पास कुछ लोगों ने जानलेवा हमला किया था। जिसमें परस राम की टांगे व बाजू तोड़ दिये गये थे। वहीं उसकी पत्नी यूमदेई नेगी भी इस हमले में गंभीर तौर पर घायल हो गई । दोनों को कुल्लू अस्पताल से नेरचौक मेडिकल कालेज नेरचौक उपचार के लिये रेफर किया गया । जहां से परस राम को पीजीआई चंडीगढ़ उपचार के लिये रेफर किया गया था ।

इसे भी पढ़ें:  कुल्लू पुलिस ने पकड़ी 1.522 किलोग्राम चरस, आरोपी गिरफ्तार

हालांकि चिकित्सकों द्वारा परसराम को बचाने के भरसक प्रयास किये गये । लेकिन अंततः पीजीआई में उसका निधन हो गया । गौरतलब है कि इस मामले में पुलिस ने नौ लोगों को गिरफतार किया है । जिनमें दो की इस मामले में संलिप्तता न पाये जाने पर उनको पुलिस ने रिहा कर दिया है । जबकि सात आरोपी जेल में हैं।

बता दें कि जिला मुख्यालय के साथ लगते वामतट मार्ग पर छरूडू के पास काइस पंचायत के पूर्व प्रधान पति-पत्नी परस राम नेगी और यूम नेगी पर 15 से 20 लोगों ने जानलेवा हमला किया। दोनों के बाजू और टांगें तोड़ दी। हमला उस समय हुआ जब दोनों कुल्लू से काइस पहुंचे थे और अपनी गाड़ी को खड़ा कर रहे थे।

इसे भी पढ़ें:  युवाओं को नशे से दूर व फिटनेस के प्रति कर रहे जागरूक, डीए स्पोर्ट्स शिमला ने किया सम्मानित
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment