Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

हिमाचल के पहले फिटनेस यूट्यूबर राणा द वाइपर युवाओं के लिए प्रेरणा के स्त्रोत

हिमाचल के कुल्लू जिले के एक छोटे गांव चकलोट से संबंध रखने वाले कमल कांत राणा जिन्हें सोशल मीडिया पर राणा द वाइपर के नाम से विख्यात है जिन्होंने हिमाचल प्रदेश में गांव का पहला घरेलू जिम बनाया हुआ है। और यहां पर क्षेत्र के युवाओं को फ्री में ट्रेनिंग दी जाती है। साथ ही साथ वह हिमाचल के पहले फिटनेस यूट्यूबर पर भी है जो कि युवाओं को नशे से दूर और हैल्थ, फिटनेस के प्रति अपने यूट्यूब चैनल राणा द वाइपर के माध्यम से जागरुक कर रहे हैं। राणा ने बताया कि उन्होंने अपना यूट्यूब चैनल वर्ष 2020 में शुरू किया था और आज उनके चैनल पर 10000 के करीब उनके सब्सक्राइब हो चुके हैं। उन्होंने काफी ज्यादा मेहनत की है और अभी भी करते आ रहे हैं। जो कि यूट्यूब पर देखी जा सकती है। उनका एकमात्र उद्देश्य है कि युवाओं को नशे जैसी बुरी संगत ना लगे और फिटनेस, स्पोर्ट्स जैसी गतिविधियों में युवा ज्यादा से ज्यादा हिस्सा ले। उन्होंने हिमाचल प्रदेश में एक नशा मुक्ति अभियान भी चलाया हुआ है और इसके साथ साथ यदि कोई नशे से ग्रस्त है या अपना नशा छुड़ाना चाहते हैं उस पर भी वह काम कर रहे हैं इसके लिए भी उनके पास एक आयुर्वेदिक प्रोडक्ट है जो कि काफी ज्यादा लोगों पर प्रयोग हो चुका है। और इसके साथ-साथ वह लड़कियों को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग भी देते हैं क्योंकि पिछले काफी सालों से वह भारत के पुरानी युद्धकला कलरीपयट्टू का भी अभ्यास कर रहे हैं। जिसकी प्रशंसा बॉलीवुड एक्टर विद्युत जामवाल ने भी की थी और उनके लिए टीशर्ट दी थी। और उन्होंने बताया कि वह प्रतिदिन अपने शरीर को फिट रखने के लिए कुछ ना कुछ गतिविधियां करते रहते हैं किरण गतिविधियों के वह नहीं रह सकते हैं सभी युवाओं के लिए संदेश दिया है कि हर व्यक्ति को अपने शरीर के लिए कुछ ना कुछ शारीरिक गतिविधियां जरूर करनी चाहिए ताकि हमारा खाना हमारे शरीर में अच्छे से लगे और एक स्वस्थ व तंदुरुस्त शरीर हमेशा बना रहे।

इसे भी पढ़ें:  Kullu News: पंचायत सचिव के घर निर्माण में हो रहा था सरकरी सीमेंट का इस्तेमाल, विजिलेंस ने किया पर्दाफाश
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment